सरफराज की अनदेखी पर भड़के गावस्कर, कहा- दुबले-पतले खिलाड़ी चाहिए तो फैशन शो से मॉडल लाओ
सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। तमाम लोगों का मानना है कि सरफराज को भारी शरीर के कारण टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। सुनील गावस्कर इस बात के विपरीत सोचते हैं और उनके हिसाब से खिलाड़ी को उसके शरीर की बजाय प्रदर्शन के आधार पर चुना जाना चाहिए। गावस्कर ने सरफराज की अनदेखी को लेकर चयनकर्ताओं पर भड़ास निकाली है।
दुबले-पतले लोग चाहिए तो फैशन शो में जाइए- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, "यदि आप केवल दुबले-पतले लोग खोज रहे हैं तो फैशन शो में जाकर मॉडल्स को चुन लीजिए। साइज की बजाय रन और विकेट पर ध्यान दीजिए। सरफराज शतक लगाने के बाद फील्डिंग भी कर रहे हैं जिससे पता चलता है कि वह क्रिकेट के लिए फिट हैं।" सरफराज 2019-20 रणजी सीजन में 154.66 की औसत से 928, 2021-22 में 122.75 की औसत से 982 रन और इस सीजन में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।