सुमित नागल ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी को हराया, क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ब्यूनस आयर्स में खेले जा रहे अर्जेंटीना ओपन ATP 250 टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त चिली के क्रिस्टियन गारिन को सीधे सेटों में हरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है, यह उनके करियर का पहला किसी ATP टूर का क्वार्टरफाइनल होगा। 23 वर्षीय सुमित का सामना अब स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास से होना है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सुमित ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी को हराया
विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर काबिज नागल ने दूसरे दौर में 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। बता दें गारिन विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर मौजूद हैं। यह उनके ATP करियर की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने पहली बार टॉप-50 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है। नागल का सामना अब विश्व रैंकिंग के 46वें स्थान के अलबर्ट रामोस विनोलास से होगा, जिन्होंने जर्मनी के डोमनिक कोफेर को 7-5, 6-4 से मात दी।
सुमित ने पहले दौर में में पुर्तगाल के सौसा को हराया था
सुमित ने मंगलवार को अर्जेंटीना ओपन के अपने पहले मैच में पुर्तगाल के जोओ सौसा को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। बता दें सौसा विश्व रैंकिंग में 100वें पायदान पर काबिज हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में पहले दौर में हार गए थे सुमित
सुमित ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में भी चुनौती पेश की थी। वाइल्ड कार्ड के जरिए उन्हें इसमें भाग लेने का अवसर मिला था। हालांकि, वह पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके थे। उन्हें लिथुआनिया के रिकार्दास बेरंकी के हाथों सीधे सेटों में 2-6, 5-7, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सुमित और बेरंकी के बीच यह मैच दो घंटे 10 मिनट लम्बा चला था।
फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले पहले भारतीय हैं नागल
यूएस ओपन 2019 में नागल ने पहली बार ग्रैंड स्लैम मेन ड्रॉ मैच खेला था और उनका सामना स्विट्जरलैंड के दीग्ज रोजर फेडरर से हुआ था। नागल ने पहला सेट 6-4 से जीतकर फेडरर को चौंका दिया था, लेकिन इसके बाद स्विस स्टार ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया था। लगातार तीन सेट 6-1, 6-2, 6-4 से जीतते हुए फेडरर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया था।