LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड टीम के कौन से पक्ष हैं मजबूत और कहां हैं कमजोर? 
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड टीम के कौन से पक्ष हैं मजबूत और कहां हैं कमजोर? 

Feb 15, 2025
08:50 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम का नेतृत्व मिचेल सैंटनर करेंगे। उनकी ही कप्तानी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज में टीम को जीत मिली। टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों का बेजोड़ मिश्रण है। हालांकि, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के संन्यास लेने से टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हुई है। ऐसे में आइए टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष जान लेते हैं।

तेज गेंदबाज

युवा गेंदबाजों से होगी काफी उम्मीदें

टीम में युवा तेज गेंदबाज जैकब डफी और विल ओ'रूर्के भी शामिल हैं जो अपनी गति और उछाल के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इन गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी। ओ'रूर्के ने 9 वनडे मैच खेले हैं और 29.57 की औसत से 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं। मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में टीम के पास 2 अनुभवी तेज गेंदबाज भी हैं। ये अगर अपने लय में रहे तो विपक्षी टीम को काफी परेशानी होगी।

मजबूत

ये है टीम की मजबूती 

टीम के पास स्पिन गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। कप्तान सेंटनर अपनी शानदार विविधताओं और नियंत्रण के साथ टूर्नामेंट में नजर आएंगे। उनके साथ ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र भी होंगे। इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी इकाई काफी मजबूत है। विलियमसन, डेरिल मिचेल, रविंद्र, फिलिप्स और डेवोन कॉनवे अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। त्रिकोणीय सीरीज में इन खिलाड़ियों का बल्ला खूब बोला था।

पिच

ICC टूर्नामेंट में बेहतर करती आई है न्यूजीलैंड 

कीवी टीम आमतौर पर किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट में पसंदीदा टीम के रूप में प्रवेश नहीं करती है। हालांकि, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है वो खतरनाक साबित होते हैं। पिछले साल टी-20 विश्व कप को छोड़ दें तो उसके अलावा 4 सफेद गेंदों की टूर्नामेंट में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है। कीवी टीम हाल के दिनों में वहां काफी क्रिकेट खेली है। ऐसे में वह पिचों से भी अच्छे से परिचित होंगे।

टीम

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम:मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और विल ओ'रुरके। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एक बार अपने नाम किया है। आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 में किया गया था, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था।