Page Loader
WWE: रेसलर्स के लिए बनाए गए हैं ये कड़े नियम

WWE: रेसलर्स के लिए बनाए गए हैं ये कड़े नियम

लेखन Neeraj Pandey
Feb 02, 2019
03:34 pm

क्या है खबर?

कोई भी खेल हो उसके कुछ नियम होते हैं जिन्हें उसे खेल रहे खिलाड़ियों को निभाना होता है। हालांकि, रेसलिंग में नियम कायदे की बातें सुनना थोड़ा आश्चर्यजनक है। WWE काफी प्रोफेशनल है और उसने अपने सभी रेसलर्स के लिए कुछ कड़े नियम बनाये हैं जिनका पालन रेसलर्स को करना ही होता है। कुछ नियम थोड़े अजीब हैं, लेकिन कुछ का लगाया जाना बेहद जरूरी भी है। जानिए WWE के ऐसे ही पांच नियमों के बारे में।

ब्लेड

ब्लेड का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित

WWE मे रेसलर्स पहले के समय में ब्लेड का इस्तेमाल करके मैच के दौरान रिंग में खून बहाते थे, लेकिन कंपनी ने इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। 2008 में ब्लेड के इस्तेमाल के लिए बटिस्टा के ऊपर एक लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। कंपनी अब किसी भी सुपरस्टार को खून बहाने की अनुमति नहीं देती है और यदि कोई रेसलर चोटिल होता है तो रेफरी तुरंत ही तौलिए से उनका खून बहना रोकते हैं।

राजनीति

राजनीतिक पोस्ट नहीं कर सकते

WWE में रिंग के अंदर जो भी होता है उसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन की होती है। सबको पता है कि WWE में होने वाली चीजें पहले से लिखी होती हैं और इनका निर्धारण विंस करते हैं तो ऐसे में राजनीति से जुड़ी को पोस्ट आती है तो सबको लगेगा कि इसके पीछे WWE का हाथ है। कंपनी अपने रेसलर्स को किसी भी तरह की राजनीति में पड़ने की इजाजत नहीं देती है।

हथियार

कंपनी की इजाजत से ही कर सकते हैं हथियारों का इस्तेमाल

WWE के कई ऐसे शो होते हैं जिन्हें टेलीविजन पर नहीं दिखाया जाता है और ऐसे शो में रेसलर्स को कुछ भी करने की छूट होती है। हालांकि, कंपनी रेसलर्स से अपने हथियार पहले ही अप्रूव कराने को कहती है। यदि ऐसा नहीं होगा तो रेसलर जाने क्या कर गुजरेंगे। ऐेसे शो पर कोई रेसलर उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है जिसकी इजाजत उन्हें कंपनी ने दे रखी हो।

रिंग

एंट्रेंस के दौरान रस्सियों पर चढ़ना है प्रतिबंधित

पहले आपने देखा होगा कि रेसलर्स एंट्री करते ही रस्सियों पर चढ़कर एग्रेशन दिखाते थे और शानदार पोज देते थे। हालांकि, WWE ने इस चीज को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। अब कोई रेसलर एंट्रेंस के दौरान रस्सियों पर नहीं चढ़ सकता है। WWE ने ऐसा क्यों किया यह किसी को नहीं पता, लेकिन शायद उन्हें डर था कि मैच शुरु होने से पहले ही रेसलर्स ऐसा करने से खुद को चोटिल कर सकते हैं।

रेसलिंग मूव्स

घातक मूव्स के इस्तेमाल की इजाजत सभी रेसलर्स को नहीं

रेसलिंग जगत में हर रेसलर क्लासिक मूव्स का इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन WWE ने क्लासिक मूव्स का इस्तेमाल करने की इजाजत बेहद कम रेसलर्स को ही दे रखा है। अंडरटेकर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पाइलड्राइवर मूव का इस्तेमाल करने की इजाजत शायद ही किसी रेसलर को मिलेगी, क्योंकि यह काफी खतरनाक है। WWE ने बहुत घातक इंजरी देखी हैं और वह नहीं चाहते कि आगे कोई रेसलर गंभीर रूप से चोटिल हो।