एशेज 2021-22, दूसरा टेस्ट: शतक से चूके स्टीव स्मिथ, बनाए ये दिलचस्प रिकार्ड्स
गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने 93 रनों की शानदार पारी खेली। वह अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक बनाने से चूक गए। हालांकि, बतौर कप्तान रहते उन्होंने रनों के मामले में स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पांचवे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने स्मिथ
स्मिथ के अब कप्तान के रूप में 35 टेस्ट में 70.79 के अविश्वसनीय औसत से 3,752 रन हो गए हैं। वह एलन बॉर्डर (6,623), रिकी पोंटिंग (6,542), ग्रेग चैपल (4,209) और माइकल क्लार्क (3,946) के बाद पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं। स्मिथ ने इस सूची में महान स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते हुए 3,714 टेस्ट रन बनाए थे।
स्मिथ ने पूरे किए 7,600 टेस्ट रन
स्मिथ ने अपनी पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट में 7,600 रन पूरे किए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। उनके नाम अब 79 टेस्ट में 7,645 रन हैं। स्मिथ ने टेस्ट रनों के मामले में इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे (7,624) को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का औसत 61.65 है, जो सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (25 से अधिक टेस्ट वाले खिलाड़ी) के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
स्मिथ अब तक एशेज के तीन संस्करणों में 500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2019 के सीजन में 110.57 की अविश्वसनीय औसत से 774 रन बनाए थे। इससे पहले 2017 में 687 रन और 2015 में 508 रन बनाए थे।
इन बड़े रिकार्ड्स से चूक गए स्मिथ
स्मिथ कप्तान के रूप में अपने 16वें टेस्ट शतक से चूक गए। वह अगर शतक लगा लेते तो बॉर्डर और वॉ को पीछे छोड़ सकते थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते हुए 15-15 शतक लगाए हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया कि ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग (19) हैं। इसके अलावा स्मिथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते थे, जिनके नाम 27 टेस्ट शतक हैं।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473/9 के स्कोर पर घोषित की है। स्मिथ (93) के अलावा वॉर्नर (95) शतक बनाने से चूक गए थे। मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक (103) लगाया है। वहीं इंग्लैंड ने दो विकेट खो दिए हैं।