Page Loader
एशेज 2021-22, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में इंग्लैंड ने गंवाए दो विकेट, ऐसा रहा दूसरा दिन
हसीब हमीद

एशेज 2021-22, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में इंग्लैंड ने गंवाए दो विकेट, ऐसा रहा दूसरा दिन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 17, 2021
04:32 pm

क्या है खबर?

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चायकाल के बाद अपनी पहली पारी 473/9 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा दिन।

मार्नश लाबूशेन

लाबूशेन ने लगाया छठा टेस्ट शतक

पहले दिन नाबाद 95 रन बनाने वाले मार्नश लाबूशेन ने दूसरे दिन अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 103 रन बनाकर ओली रॉबिंसन का शिकार बने। इस बीच उन्होंने 32वीं पारी में अपने टेस्ट करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) के बाद सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

इंग्लैंड

पहले सेशन में इंग्लैंड ने झटके तीन विकेट

लाबूशेन के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड (18) के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। जो रूट ने हेड को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया। स्कोर में तीन ही रन और जुड़े थे कि बेन स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। डिनर ब्रेक होने तक स्मिथ और एलेक्स केरी ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया।

स्टीव स्मिथ

28वें टेस्ट शतक से चूके स्मिथ

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक लगाने से चूक गए। स्मिथ को 93 के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने पगबाधा आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान के रूप में स्मिथ 70.79 की औसत से 3,752 रन बना चुके हैं और इस मामले में स्टीव वॉ (3,714) से आगे निकल गए हैं। वह 7,600 टेस्ट रनों के आंकड़े को छूने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया

केरी ने लगाया पहला टेस्ट अर्धशतक, गेंदबाजों ने की आक्रामक बल्लेबाजी

विकेटकीपर बल्लेबाज केरी ने 51 रनों की पारी खेलते हुए टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रनों की अहम साझेदारी की और इंग्लैंड को दूसरे सेशन में हावी होने का मौका नहीं दिया। तीसरे सेशन में मिचेल स्टार्क ने 39 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। डेब्यू कर रहे माइकल नेसेर ने भी 24 गेंदों में 35 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 450 के पार ले गए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इंग्लैंड की पारी में केवल 8.4 ओवर्स ही फेंके गए थे कि खराब मौसम के कारण मैच रोक दिया गया और फिर अंपायर्स ने लगभग 15 ओवर का खेल बचे रहने पर ही स्टंप घोषित कर दिया। तीसरे दिन खेल आधे घंटे पहले शुरु होगा।