LOADING...
चेतेश्वर पुजारा के साथ ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे (तस्वीर: ट्विटर/@SussexCCC)

चेतेश्वर पुजारा के साथ ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे स्टीव स्मिथ

Jan 19, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस साल मई में इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने ससेक्स क्रिकेट के साथ तीन मैचों का छोटा अनुबंध किया है। इस टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा भी खेलते नजर आएंगे। वह पहले से ही ससेक्स के लिए खेलते आए हैं। यह पहली बार नहीं है जब स्मिथ इंग्लैंड में क्रिकेट काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इससे पहले वह सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।

काउंटी क्रिकेट

4 मई से टीम के लिए पहला मैच खेल सकते हैं स्मिथ

स्मिथ 4 मई से टीम के लिए खेलना शुरू करेंगे। वह वॉर्सेस्टरशायर और लीसेस्टरशायर के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद वह ग्लेमोर्गन के खिलाफ घरेलू मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। इस मैच में वह मार्नस लाबुशेन के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। स्मिथ ने कहा, "मई में कुछ मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं और एक सफल सत्र में योगदान देने की उम्मीद कर रहा हूं।"

बयान

"स्मिथ का टीम के लिए खेलना बहुत बड़ी बात"

स्मिथ के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी ससेक्स टीम का हिस्सा हैं। अब क्लब एक विदेशी गेंदबाज को लाने के लिए भी काम कर रहा है। जेडन सील्स चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं। क्लब के CEO रॉब एंड्रयू ने कहा, "हम मई में अपने काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए स्मिथ को उपलब्ध कराने के लिए रोमांचित हैं। एशेज से ठीक पहले दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खेलना हमारे लिए और टीम के लिए बहुत बड़ी बात है।"

फर्स्ट क्लास क्रिकेट

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्मिथ का प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्मिथ ने 151 मैच खेले हैं और 56.91 की शानदार औसत 13,147 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 46 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने साल 2008 में डेब्यू किया था। उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले थे और 58.40 की औसत से 876 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन नाबाद था।

आंकड़े

स्मिथ का ओवर-ऑल प्रदर्शन

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 92 टेस्ट, 139 वनडे और 63 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 60.89 की औसत से 8,647 रन बनाए हैं। वनडे में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 45.11 की औसत से 4, 917 रन और वहीं टी-20 में उनके बल्ले से 25.20 की औसत से 1, 008 रन निकले हैं। टेस्ट में स्मिथ ने 30 और वनडे में 12 शतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।