Page Loader
गाबा टेस्ट: स्टीव स्मिथ ने खेली 91* रन की पारी, पूरे किए अपने 16,000 अंतरराष्ट्रीय रन
स्मिथ ने खेली शानदार पारी (तस्वीर:एक्स/@ICC)

गाबा टेस्ट: स्टीव स्मिथ ने खेली 91* रन की पारी, पूरे किए अपने 16,000 अंतरराष्ट्रीय रन

Jan 28, 2024
01:26 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने नाबाद 91 रन की शानदार पारी खली। उन्होंने गाबा में खेले गए दूसरे मैच की चौथी पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का 41वां अर्धशतक लगाया। दिलचस्प रूप से इस पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत दर्ज की। आइए स्मिथ की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही स्मिथ की पारी 

जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक छोर से निरंतर विकेट गंवाए। इस बीच स्मिथ ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अपना संघर्ष जारी रखा। उन्होंने कैमरून ग्रीन (42) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। ग्रीन के अलावा उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। वह 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे।

उपलब्धि

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 16,000 रन

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन का आंकड़ा भी पूरा किया। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब रिकी पोंटिंग (27,368), स्टीव वॉ (18,496), एलन बॉर्डर (17,698), डेविड वार्नर (18,612), माइकल क्लार्क (17,112) और मार्क वॉ (16,529) की सूची में शामिल हुए। स्मिथ ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 383 पारियों का सहारा लिया।

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार रहा है स्मिथ का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में 124.57 की उम्दा औसत के साथ 872 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 3 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन रहा है।

आंकड़े

शानदार रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर 

स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 107 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 191 पारियों में 58.03 की उम्दा औसत से 9,634 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 32 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। वह वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

लेखा-जोखा

2 दशक बाद वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया 

गाबा टेस्ट में जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 207 रन पर ही सिमट गई। यह कैरेबियाई टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में 2003 के बाद कोई जीत है। वेस्टइंडीज की इस जीत में शमर जोसेफ नायक रहे, जिन्होंने कंगारू टीम की दूसरी पारी के दौरान 7 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 1997 के बाद पहली बार टेस्ट मैच जीता है।