
एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं स्टीव स्मिथ, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से हो रही है। बर्मिंघम में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा।
शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
स्मिथ ने एशेज के 32 मैच की 56 पारियों में 59.68 की औसत से 3,044 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए हैं।
वहीं इंग्लैंड के जैक हॉब्स ने एशेज के 41 मैच की 71 पारियों में 12 शतक लगाए थे।
आंकड़े
इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं स्मिथ
एशेज में 1 शतक लगाते ही जहां स्मिथ जैक की बराबरी कर लेंगे, वहीं 2 शतक लगाते ही वह जैक को पीछे छोड़ देंगे।
एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने 37 मैच की 63 पारियों में 19 शतक लगाए थे।
स्मिथ इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में पहली पारी में 121 रन, जबकि दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे।