स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 23 नवंबर से शुरू होने वाले टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार को अपनी टीम घोषित कर दी।
अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की टी-20 टीम में वापसी हुई है।
यह दोनों ही खिलाड़ी चोटिल होने के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पिछली टी-20 में टीम का हिस्सा नहीं थे।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
कप्तानी
मैथ्यू वेड करेंगे टीम की कप्तानी, प्रमुख खिलाड़ियों को आराम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की आगामी टी-20 सीरीज वनडे विश्व कप 2023 के तुरंत बाद आयोजित होगी।
इस अहम सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौंपी गई है।
वर्तमान विश्व कप टीम का हिस्सा पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को आराम दिया गया है।
इसके अलावा मिशेल मार्श और कैमरून ग्रीन जैसे स्टार ऑलराउंडर भी आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
बयान
मुख्य चयनकर्ता ने क्या कहा?
CA की वरिष्ठ चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, "यह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण एक अच्छी टीम है। हमें उम्मीद है कि हमारी टी-20 टी-20 में आगामी कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी विकसित होते होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैथ्यू ने पहले भी टीम की कप्तानी की है। हम आशा करते हैं कि वह आगामी सीरीज में अपनी कप्तानी का कौशल दिखाएंगे। मैथ्यू के लिए यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव हासिल करने का शानदार अवसर है।"
टीम
टी-20 सीरीज के ऑस्ट्रेलिया की टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस प्रकार है: मैथ्यू वेड (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट और एडम जैम्पा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज कार्यक्रम:
पहली टी-20: 23 नवंबर, विशाखापट्टनम
दूसरा टी-20: 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी-20: 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी-20: 1 दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी-20: 3 दिसंबर, हैदराबाद
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप के बाद टी-20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करेंगी ऑस्ट्रेलिया
वनडे विश्व कप पूरा होने के बाद सभी टीमें पूरा ध्यान जून, 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले टी-20 विश्व कप पर लगाएंगी।
भारत में 5 मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ घर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
इसके बाद टीम फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया इसी माह न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।