जसप्रीत बुमराह को लेकर इस दिग्गज का बड़ा बयान, उन्हें भारत का क्रिस्टियानो रोनाल्डो बताया
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिंसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के जसप्रीत बुमराह की तुलना मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है।
हार्मिंसन का कहना है कि अगर बुमराह 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाते हैं, तो यह ऐसा ही होगा जैसे रोनाल्डो के बिना फुटबॉल विश्व कप खेला जा रहा हो।
आइए जानते हैं हार्मिंसन ने क्या कुछ कहा है।
बयान
चोट के बावजूद बुमराह को टीम में बरकरार रहना चाहिए- स्टीव हार्मिंसन
हार्मिंसन का मानना है कि बुमराह को लेकर के BCCI को कोई भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में बरकरार रखना चाहिए।
टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पर हार्मिंसन ने कहा, "वह बुमराह हैं। मेरे हिसाब से, आप कभी भी बुमराह की जगह नहीं ले सकते। मेरा मतलब है कि मैं उसे फाइनल की सुबह तक ले जाने के लिए तैयार हूं क्योंकि वह बुमराह हैं। वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। इसलिए भारतीय दृष्टिकोण से मेरी राय यही होगी।"
बयान
बुमराह का सेमीफाइनल तक भी इंतजार किया जा सकता है- स्टीव हार्मिंसन
हार्मिंसन ने आगे कहा, "यह अपने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर रोनाल्डो के साथ फुटबॉल विश्व कप में जाने जैसा है। 15 साल पहले आप रोनाल्डो की जगह आप किसी को मौका नहीं देते थे। इसलिए मुझे लगता है कि भारत भी यही करेगा। बस उन्हें टीम में शामिल कर लो। हम उन्हें सेमीफाइनल या फाइनल तक पा सकते हैं। अगर वह फिट नहीं होते हैं, तो हम उनकी जगह पर आखिरी समय पर किसी को मौका दिया जा सकता है।"
चोट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।
उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।
कार्यक्रम
ऐसा है चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी।
इसके बाद भारत को 23 फरवरी को पाकिस्तान से और अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मार्च को भिड़ना है।
आखिर में सेमीफाइनल मैच 4 और 5 मार्च खेले जाएंगे और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।