वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: पढ़ें मुकाबले का आंकड़ों में प्रीव्यू
आज रात से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज के पास यह मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने का मौका होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले मैच में मिली जीत के बाद सीरीज को शानदार तरीके से समाप्त करना चाहेगी। मैच शुरु होने से पहले आइए जानते हैं इस मुकाबले का आंकड़ों में प्रीव्यू।
ये उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
जैसन होल्डर ने अब तक 27.14 की औसत के साथ 127 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट विकेटों के मामले में वह जेरोम टेलर (130) और मर्विन ढिल्लों (131) से आगे निकल सकते हैं। केमार रोच (216) विकेटों के मामले में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स (218) को पीछे छोड़ सकते हैं। जर्मेन ब्लैकवुड (1,959) और रोस्टन चेज (1,939) टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्खिया ने 27.06 की औसत के साथ 46 विकेट लिए हैं। वह अपने 50 विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (122) टेस्ट विकेटों के मामले में आंद्रे नेल (123) को पीछे छोड़ सकते हैं। 208 विकेट ले चुके कगीसो रबाडा टेस्ट विकेटों के मामले में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (210) से आगे निकल सकते हैं।
डि कॉक और मार्करम बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्विंटन डि कॉक ने 38.87 की औसत के साथ 3,149 रन बनाए हैं। नील मैकेंजी (3,253) को पीछे छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के लिए 15वां सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें 105 रनों की जरूरत है। सलामी बल्लेबाज ऐइडन मार्करम (1,820) को 2,000 रन पूरे करने के लिए 180 रनों की जरूरत है। वह इस दौरान लांस क्लूजनर (1,906) से भी आगे निकल सकते हैं।
मैच का समय और टीवी इंफो
भारत में इस मुकाबले का किसी टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं है। हालांकि, इस मैच को फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके लिए 15 रुपये में मैच पास खरीदना होगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 07:30 बजे से शुरु होगा। यह मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाना है। पिच धीमी रहने की उम्मीद है और स्पिनर्स को इस मुकाबले में अधिक मदद मिलने की उम्मीद है।