DC बनाम PBKS: एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को होने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होगा। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली DC को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी रड़ी थी। दूसरी ओर पंजाब को भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। आइए आंकड़ों में जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
दिल्ली के खिलाफ पंजाब ने जीते हैं अधिक मैच
हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर दबदबा बनाया है। Cricketpedia के मुताबिक दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 में से 15 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की है। दिल्ली के खिलाफ उनका जीत प्रतिशत 57.69 का रहा है। दिल्ली ने 11 मैचों में जीत हासिल की है और उनका जीत प्रतिशत 42.31 का रहा है। पिछले सीजन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीता था।
मैच में देखने को मिलेंगे ये अहम बैटल्स
दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने मोहम्मद शमी की 16 गेंदों में केवल नौ रन बनाए हैं और शमी ने एक बार उन्हें आउट किया है। हालांकि, शिखर धवन ने शमी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। धवन ने शमी की 46 गेंदों में 66 रन बनाए हैं और एक भी बार शमी उनका विकेट नहीं ले सके हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिस गेल को पांच बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
क्या पावरप्ले में होगा अश्विन का सही से इस्तेमाल?
RR के खिलाफ हार के बाद DC के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अश्विन से पूरे ओवर नहीं कराना उनकी टीम की गलती थी। अपनी विविधताओं के कारण अश्विन पावरप्ले में भी काफी घातक साबित होते हैं। पहले छह ओवर्स में अश्विन अब तक 22.88 की औसत के साथ 42 विकेट ले चुके हैं। पिछले सीजन उन्होंने पावरप्ले में 16.71 की औसत के साथ सात विकेट लिए थे।
वानखेड़े में बेहतरीन रहा है राहुल और पंत का रिकॉर्ड
दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में भी पंजाब ने हिस्सा लिया था। पंजाब के लिए वानखेड़े में केएल राहुल ने सबसे अधिक 290 रन बनाए हैं। इस मैदान पर राहुल ने पिछली चार पारियों में 5, 91, 100* और 94 के स्कोर बनाए हैं। दूसरी ओर पंत ने इस मैदान पर 63.67 की औसत के साथ 191 रन बनाए हैं।