Page Loader
जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस के इंटरनेशनल आंकड़ों का तुलनात्मक विवरण

जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस के इंटरनेशनल आंकड़ों का तुलनात्मक विवरण

लेखन Neeraj Pandey
Jun 15, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद से ही जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के प्रमुख हथियार रहे हैं। अपने अनोखे एक्शन के साथ बुमराह वर्तमान समय में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। आइए इंटरनेशनल आंकड़ों के हिसाब से दोनों गेंदबाजों में तुलना करते हैं।

करियर

ऐसा रहा है बुमराह का इंटरनेशनल करियर

चार साल के इंटरनेशनल करियर में बुमराह ने 14 टेस्ट में 20.33 की औसत के साथ 68 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने टेस्ट में एक हैट्रिक भी ली है। 26 वर्षीय बुमराह ने 64 वनडे में 24.43 की औसत के साथ 104 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनका औसत 20.25 का है और यह किसी भारतीय गेंदबाज का सबसे बेहतरीन औसत है। उन्होंने 50 टी-20 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं।

पैट कमिंस

कमिंस का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

अपने करियर के शुरुआती दौर में कमिंस लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में ही एक्टिव रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 64 वनडे में 27.55 की औसत के साथ 105 विकेट लिए हैं। 27 वर्षीय गेंदबाज ने 28 टी-20 मैचों में 19.86 की औसत के साथ 36 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी तेज रफ्तार पकड़ी है और अब तक 21.82 की औसत के साथ 143 विकेट ले चुके हैं।

विदेश में प्रदर्शन

विदेशी परिस्थितियों में दोनों गेंदबाजों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

बुमराह और कमिंस दोनों ने विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। विदेश में खेले 53 इंटरनेशनल मैचों में बुमराह ने 20.15 की औसत के साथ 128 विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि कमिंस ने विदेश में बुमराह से केवल एक ही मैच ज़्यादा खेला है। 54 इंटरनेशल मैचों में कमिंस ने 23.80 की औसत के साथ 136 विकेट लिए हैं। वनडे में बुमराह की औसत 18.97 है तो वहीं कमिंस की 28.54 की है।

ICC टूर्नामेंट

ICC टूर्नामेंट्स में भी लगभग बराबर रहा है दोनों का प्रदर्शन

चैंपियन्स ट्रॉफी, विश्वकप और टी-20 विश्वकप में मिलाकर ICC टूर्नामेंट्स में दोनों के आंकड़े समान हैं। ICC टूर्नामेंट्स में कमिंस ने बुमराह से केवल एक ही विकेट ज़्यादा लिया है। बुमराह ने जहां 19 मैचों में 26 विकेट लिए हैं तो वहीं कमिंस ने 21 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। बुमराह का औसत 28.23 का है जो कमिंस (31.40) से कहीं बेहतर है।

जनवरी 2018 से प्रदर्शन

जनवरी 2018 से कमिंस ने लिए हैं सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट

जनवरी 2018 से कमिंस ने सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 49 इंटरनेशनल मैचों में 21.02 की औसत के साथ 151 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के बाद कगीसो रबाडा (138), ट्रेंट बोल्ट (129), राशिद खान (128) और मोहम्मद शमी (127) ने सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ने 20.30 की औसत के साथ 120 विकेट लिए हैं और इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।