रोहित बनाम वॉर्नर: वनडे में कौन बेहतर? जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें
क्या है खबर?
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक माना जाता है।
पिछले कई सालों में दोनों ही ओपनर्स ने अपनी-अपनी टीमों के लिए वनडे में कई मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं।
2019 क्रिकेट विश्व कप में ये दोनो ही सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और इनके बीच केवल एक रन का अंतर था।
वनडे में उनके आंकड़ों के आधार पर तुलनात्मक विवरण।
रोहित शर्मा
ऐसा रहा है रोहित का वनडे करियर
एक्टिव क्रिकेटर्स में रोहिस शर्मा को वनडे के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक माना जाता है।
शुरुआती करियर में सफल नहीं हो पाए रोहित ने 2013 में ओपनर बनने के बाद अपने खेल को एकदम से बदल दिया।
उन्होंने 224 वनडे में 49.27 की औसत के साथ 9,115 रन बनाए हैं जिसमें 29 शतक शामिल हैं।
रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं और सर्वोच्च 264 का स्कोर भी बनाया है।
डेविड वॉर्नर
वॉर्नर के वनडे करियर पर एक नजर
रोहित की तरह ही वॉर्नर ने भी वनडे करियर के दूसरे हाफ में अपना बेस्ट प्रदर्शन शुरु किया।
लगभग नौ साल से ज़्यादा के करियर में वॉर्नर ने 123 मैचों में 45.80 की औसत के साथ 5,267 रन बनाए हैं।
वॉर्नर ने अब तक 18 शतक लगाए हैं जो किसी ऑस्ट्रेलियन ओपनर द्वारा लगाए सबसे ज़्यादा वनडे शतक हैं।
वॉर्नर ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपना बेस्ट 179 का स्कोर बनाया।
सेकेंड हॉफ
दोनों ने सेकेंड हॉफ में किया बेहतरीन प्रदर्शन
2007-2012 के बीच खेले पहले 86 मैचों में रोहित केवल 1,978 रन ही बना सके थे।
2013-2020 के बीच खेले अगले 138 वनडे में रोहित का औसत 59.47 का हो गया और उन्होंने 7,137 रन बना डाले।
2009-2014 के बीच खेले पहले 50 वनडे में वॉर्नर भी केवल 1,539 रन ही बना सके।
हालांकि, 2015-2020 के बीच खेले 73 वनडे में उन्होंने 56.48 की औसत के साथ 3,728 रन बना दिए हैं।
ICC टूर्नामेंट
ICC टूर्नामेंट्स में वॉर्नर से बेहतर है रोहित का प्रदर्शन
ICC टूर्नामेंट्स की बात करें तो रोहित ने वॉर्नर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।
रोहित ने ऐसे 27 मैचों में 60.79 की औसत के साथ 1,459 रन बनाए हैं।
उन्होंने ICC टूर्नामेंट्स में सात शतक लगाए हैं जो सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक हैं।
वॉर्नर ने 22 मैचों में 56.84 की औसत के साथ 1,080 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस दौरान चार शतक लगाए हैं।