मलिंगा बनाम बुमराह: IPL में कौन बेहतर? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भले ही दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज खेलते नजर आते हैं, लेकिन कुछ बेहतरीन गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। लिमिेटेड ओवर्स में दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा ने IPL में भी दमदार प्रदर्शन किया है। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी खुद को साबित किया है। IPL में किए गए अब तक के प्रदर्शन के आधार पर एक नजर डालते हैं मलिंगा और बुमराह के तुलनात्मक विवरण पर।
IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा
टी-20 क्रिकेट में दो बार चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज मलिंगा 2008 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं और वह IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने IPL में 19.80 की औसत से विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 7.14 की रही है। बता दें कि 2016 और 2018 में वह IPL में नहीं खेले थे।
ऐसा रहा है बुमराह का IPL करियर
2013 से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हुए बुमराह ने 77 मैचों में 26.59 की औसत और 7.55 की इकॉनमी के साथ 82 विकेट झटके हैं। 2016 और 2018 में मलिंगा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को बेहतरीन तरीके से संभाला था। उन्होंने 2016 में 15 और 2018 में 17 विकेट चटकाए थे। मलिंगा की ही तरह बुमराह भी डेथ ओवर्स में काफी प्रभावशाली रहे हैं।
मलिंगा और बुमराह के बेस्ट सीजन
मलिंगा का बेस्ट सीजन 2011 में आया था जब उन्होंने 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। उस सीजन मुंबई एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हारकर बाहर हुई थी। बुमराह ने 2017 में अपना बेस्ट दिया जब उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट हासिल किया और तीसरी बार मुंबई को चैंपियन बनाया। उस सीजन बुमराह तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
मलिंगा ने लिए हैं मैच में पांच विकेट
2011 सीजन में मलिंगा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 3.1 ओवर्स में एक मेडन सहित केवल 13 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे। मलिंगा के IPL बेस्ट प्रदर्शन के कारण दिल्ली केवल 95 के स्कोर पर सिमट गई थी। वहीं 2017 सीजन के दूसरे क्वालीफायर में बुमराह ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तीन ओवर में एक मेडन सहित केवल सात रन खर्च करके तीन विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।