आंकड़ों में जानें कैसी रही है मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम मैनचेस्टर सिटी राइवलरी
प्रीमियर लीग में एक दशक से अधिक समय से मैनचेस्टर डर्बी हर सीजन दमदार मैच दिखाती है। पिछले एक दशक में मैनचेस्टर सिटी में पैसों का प्रभुत्व आने के बाद से मैनचेस्टर यूनाइटेड पीछे होती दिख रही है। खिताब जीतने की संख्या और लगातार निरंतरता दिखाने के कारण सिटी ने यूनाइटेड को पीछे छोड़ा है। आइए एक जानते हैं अब तक कैसी रही है दोनों टीमों के बीच की राइवलरी।
चैंपियन्स लीग में अधिक सफल रही है यूनाइटेड
यूनाइटेड (1968, 1999, 2008) ने तीन यूरोपियन कप/ चैंपियन्स लीग खिताब अपने नाम किए हैं। 2009 और 2011 में वे उपविजेता भी रहे हैं। सिटी ने 2020-21 सीजन में पहली बार चैंपियन्स लीग फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन चेल्सी के खिलाफ उन्हें 1-0 की हार झेलनी पड़ी थी। एक बार में सेमीफाइनल और तीन बार क्वार्टर फाइनल में बाहर हो चुके हैं। दोनों टीमें आपस में अब तक नहीं भिड़ी हैं।
चैंपियन्स और यूरोपा लीग में दोनों टीमों का प्रदर्शन
सिटी ने चैंपियन्स लीग के 94 में से 51 मैच जीते हैं। 17 मैचों में उन्हें हार मिली है जबकि 26 मैच ड्रॉ रहे हैं। यूरोपा लीग में खेले 52 में से 28 मैचों में उन्हें जीत मिली है। यूनाइटेड ने चैंपियन्स लीग के 285 में से 157 मैचों में जीत हासिल की है। 62 में उन्हें हार मिली है जबकि 66 मैच ड्रॉ रहे हैं। यूरोपा लीग में यूनाइटेड ने 64 में से 31 मैच जीते हैं।
प्रीमियर लीग में यूनाइटेड का रहा है दबदबा
दोनों टीमों के बीच प्रीमियर लीग में 48 मैच खेले जा चुके हैं। यूनाइटेड को इसमें से 24 मैचों में जीत मिली है तो वहीं सिटी ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। नौ मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। सिटी ने 61 तो वहीं यूनाइटेड ने 70 गोल दागे हैं। 2020-21 सीजन में दोनों टीमों ने ओल्ड ट्रैफर्ड में गोलरहित ड्रॉ खेला था तो वहीं ऐतिहाद में यूनाइटेड नें 2-0 से जीत हासिल की थी।
कप प्रतियोगिता में ऐसा रहा है प्रदर्शन
FA कप में दोनों टीमें नौ बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में यूनाइटेड ने सिटी पर 6-3 की बढ़त हासिल की है। EFL कप में सिटी ने चार जीत और चार ड्रॉ हासिल की है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है।
घरेलू खिताब जीतने में ऐसा रहा है टीमों का प्रदर्शन
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 13 बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता है तो वहीं सिटी ने पांच बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। पहले के समय में यूनाइटेड ने फर्स्ट डिवीजन टाइटल को सात बार तो वहीं सिटी ने दो बार जीता है। सिटी ने छह बार FA कप जीता है तो वहीं यूनाइटेड ने 12 बार खिताब जीता है। लीग कप में सिटी को आठ तो वहीं यूनाइटेड को पांच बार जीत मिली है।