#MessiVsNeymar: जानें, 27 की उम्र के आंकड़ों के मुताबिक नेमार और मेसी में कौन है बेहतर
क्या है खबर?
लियोनल मेसी पिछले एक दशक से ज़्यादा के समय से फुटबॉल जगत पर राज कर रहे हैं। उन्होंने कई अदभुत रिकॉर्ड बनाए हैं।
हालांकि, पहले उनके साथ ही खेलने वाले नेमार दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बन चुके हैं जो नेमार के टैलेंट को दिखाने के लिए काफी है।
हम उस समय के आंकड़ों के आधार पर तुलना करने जा रहे हैं जब मेसी 27 साल के थे और देखते हैं कि नेमार और मेसी में कौन बेहतर है।
मेसी
27 की उम्र में क्लब गोल्स में काफी आगे थे मेसी
लियोनल मेसी ने 2004-05 सीजन में बार्सिलोना के लिए डेब्यू कर लिया था और नेमार उस वक्त यूथ अकादमी में थे।
शुरुआती 1-2 सीजन को छोड़ दें तो मेसी का प्रदर्शन अदभुत रहा है। 27 की उम्र में मेसी ने बार्सिलोना के लिए 425 मैचों में 354 गोल दागे थे।
हालांकि, 27 साल की उम्र में नेमार ने मेसी से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं फिर भी वह गोल में पीछे हैं। नेमार 461 मैचों में 289 गोल दाग चुके हैं।
क्लब खिताब
खिताब के मामले में भी नेमार से आगे हैं मेसी
बार्सिलोना के साथ दो ला-लीगा, एक चैंपियन्स लीग और एक फीफा क्लब वर्ल्ड कप सहित नेमार 27 की उम्र में कुल 18 मेजर खिताब जीत चुके हैं।
इस मामले में मेसी उनसे काफी आगे हैं। 27 की उम्र में ही मेसी ने चैंपियन्स लीग खिताब की हैट्रिक लगा ली थी।
इसके अलावा छह ला-लीगा और दो क्लब वर्ल्ड कप सहित मेसी ने 27 की उम्र में 20 मेजर खिताब जीते थे।
इंटरनेशनल रिकॉर्ड
इंटरनेशनल रिकॉर्ड में मेसी से बेहतर हैं नेमार
मेसी ने 2005 में अर्जेंटीना के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था तो वहीं नेमार को 2010 में ब्राज़ील के लिए खेलने का मौका मिला।
हालांकि, मेसी से काफी बाद इंटरनेशनल डेब्यू करने के बावजूद नेमार के आंकड़ें उनसे बेहतर कहे जा सकते हैं।
27 की उम्र में मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 97 मैच में 45 गोल दागे थे। नेमार ने अब तक ब्राज़ील के लिए 96 मुकाबलों में 60 गोल दागे हैं।
फीफा कंफेडरेशन कप
नेमार के पास है इंटरनेशनल खिताब
नेमार ने इंटरनेशनल डेब्यू के तीन साल के अंदर ही 2013 में 21 साल की उम्र में ही फीफा कंफेडरेशन कप के रूप में पहला इंटरनेशनल खिताब जीत लिया था।
हालांकि, मेसी 2005 से ही देश के साथ कोई खिताब जीतने का इंतजार कर रहे हैं। मेसी के करियर में केवल इंटरनेशनल खिताब की ही कमी है।
2007, 2015 और 2016 में तीन बार मेसी कोपा अमेरिका का फाइनल और 2014 फीफा विश्व कप फाइनल गंवा चुके हैं।