Page Loader
IPL: SRH के लिए किस खिलाड़ी ने पिछले साल किया था सबसे अधिक प्रभावित?

IPL: SRH के लिए किस खिलाड़ी ने पिछले साल किया था सबसे अधिक प्रभावित?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 02, 2021
09:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सात मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए थे और अच्छी रन रेट के कारण उन्हें प्ले-ऑफ में स्थान मिला था। उन्होंने पहले क्वालीफायर में भी दर्ज की थी, लेकिन दूसरे में हार झेलकर वे टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। आइए जानते हैं 2020 सीजन में कौन रहा था SRH के लिए सबसे अधिक प्रभावित करने वाला खिलाड़ी।

जेसन होल्डर

मार्श की जगह आए होल्डर और किया जबरदस्त प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श सीजन के पहले मैच में ही चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था। टीम ने मार्श की जगह कैरेबियन खिलाड़ी जेसन होल्डर को साइन किया था। होल्डर ने इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए IPL खेला था और लंबे समय से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे थे। हालांकि, टीम के आने के साथ ही होल्डर ने परिणाम में अंतर पैदा करना शुरु कर दिया था।

विकेट

IPL 2020 में होल्डर ने लिए थे 14 विकेट

होल्डर ने बल्ले से सात मैचों की चार पारियों में 66 रन बनाए थे। गेंद से होल्डर का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा था। उन्होंने सात मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। होल्डर की गेंदबाजी औसत 17 से कम की रही थी और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 25 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। होल्डर की इकॉनमी 8.32 की रही थी।

एलिमिनेटर

एलिमिनेटर में शानदार रहा था होल्डर का प्रदर्शन

25/3 वाला होल्डर का प्रदर्शन उनकी टीम के लिए काफी अहम मौके पर आई थी। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। उनकी गेंदबाजी का ही नतीजा था कि विराट कोहली की टीम 131/7 का स्कोर ही बना सकी थी। इसके बाद उन्होंने केन विलियमसन (50*) के साथ नाबाद 65 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

बल्लेबाजी

बल्ले से यह रहा था होल्डर का बेस्ट प्रदर्शन

लीग स्टेज की समाप्ति के समय RCB को हराकर SRH ने प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम 120/7 का स्कोर ही बना सकी थी। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने भी चार विकेट 87 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि, होल्डर ने एक चौके और तीन छक्के के साथ नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।