सऊद शकील टेस्ट क्रिकेट में 98.50 की औसत से बना रहे रन, केवल ब्रैडमैन से पीछे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 27 साल के सऊद शकील ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है। शकील श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं। शकील ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सिर्फ 11 पारियां खेली हैं और खुद को डॉन ब्रैडमैन के पास लेकर आए हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटने से बचा
टेस्ट क्रिकेट में 90 से ज्यादा की औसत से सिर्फ ब्रैडमैन ने रन बनाए हैं। कम से कम 10 पारियों में सबसे ज्यादा औसत उन्हीं का है। शकील ये रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब थे। ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से रन बनाए हैं। सऊद ने कम से कम 10 पारियों में 98.50 की औसत से रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर स्टीवी डेम्पस्टर (65.72), चौथे स्थान पर हैरी ब्रूक (64.25) और पांचवें स्थान पर सिडनी बार्नेस (63.05) हैं।
धमाकेदार अंदाज में शकील ने किया है करियर का आगाज
शकील ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 पारियों में 98.50 की उम्दा औसत के साथ 788 रन बना चुके हैं। उन्होंने इन 11 पारियों में 2 शतक 5 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन है। वह 3 बार नाबाद रहे हैं और उन्होंने 44.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
साल 2023 में 365 की औसत से बना रहे रन
शकील इस साल टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे साल 2023 में अब तक 2 मैचों की 3 पारियों में ही 365 की औसत से 365 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस सूची में दूसरे नंबर पर सरफराज अहमद हैं जिन्होंने 3 पारियों में 213 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर आघा सलमान हैं जिनके बल्ले से 154 रन निकले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी रही शकील की पारी
शकील ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच ही पलट दिया। वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और नाबाद रहते हुए 57.60 की स्ट्राइक रेट और 361 गेंद में शानदार 208 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 चौके भी जमाए। शकील ने सलमान (83) के साथ 177 रन जोड़े। एक समय पाकिस्तान की टीम 101 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, यहां से शकील ने मैच बदला।