श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई से खेला जाना है।
दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के चक्र का पहला मैच खेलेगी।
पाकिस्तान की टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। हालांकि, श्रीलंका अपने घरेलू सरजमीं पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
ऐसे में आइए पहले टेस्ट की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है पाकिस्तान टीम
पहले टेस्ट में मोहम्मद रिजवान को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज अहमद टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
बाबर आजम से एक बार फिर टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। शाहीन अफरीदी भी टीम में वापसी कर रहे हैं।
संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), हसन अली, अबरार अहमद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और आमिर जमाल।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका टीम
श्रीलंका की टीम दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम के पास एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ये टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है।
संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, दिलशान मदुशंका और विश्वा फर्नांडो।
हेड टू हेड
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 21 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है और 17 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। इनके अलावा 19 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
श्रीलंका की सरजमीं पर पाकिस्तान ने अब तक 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 में जीत मिली है, जबकि 9 में टीम को हार का समाना करना पड़ा है।
पिछले साल खेली गई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
करुणारत्ने ने साल 2021 से टेस्ट क्रिकेट में 59.75 की औसत से 1,972 रन बनाए हैं। चांदीमल ने इस दौरान 59.23 की औसत से 1,244 रन बनाए हैं।
प्रभात ने सिर्फ 7 टेस्ट मुकाबलों में 50 विकेट झटके हैं।
पाकिस्तान के अबरार ने अपने शुरुआती 4 टेस्ट में 28 विकेट झटके हैं। नवाज ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में 2 टेस्ट में 10 विकेट लिए थे।
बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ 63.55 की औसत से 635 रन बनाए हैं।
ड्रीम इलेनव
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: सरफराज अहमद।
बल्लेबाज: दिमुथ करुणारत्ने (उपकप्तान), बाबर आजम (कप्तान) और दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज।
ऑलराउंडर: मोहम्मद नवाज और धनंजय डी सिल्वा।
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, प्रभात जयसूर्या, अबरार अहमद और नसीम शाह।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच शनिवार (16 जुलाई) से गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।