अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज 17 फरवरी से होने वाला है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के कप्तान वनिंदु हसरंगा होंगे। अभी दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में श्रीलंका 2-0 से आगे चल रही है। आइए इस पूरी खबर एक एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी है श्रीलंका की पूरी टीम
श्रीलंका की टीम में दुष्मंथा चमीरा को दल के साथ रखा गया है। हालांकि, वह अभी पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में बिनुरा फर्नांडो भी टीम का हिस्सा बने हैं। श्रीलंका की पूरी टीम: वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, कुसाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन सनाका, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, महेश तीक्षणा, अकिला धनंजय, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दोनों टीम के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 17 फरवरी (शनिवार) को खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 फरवरी (सोमवार) और सीरीज का आखिरी मैच 21 फरवरी (बुधवार) को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। सीरीज के सभी तीनों मुकाबले रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन्हें मुकाबलों को आप फैन कोड एप पर लाइव देख सकते हैं। दोनों टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने जीता था।
दोनों के बीच रहा है कड़ा मुकाबला
श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 3 मुकाबलों में श्रीलंका को जीत मिली है और 2 मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किए हैं। दोनों के बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहला मैच साल 2016 में खेला गया था। अभी तक दोनों टीम के बीच श्रीलंका की सरजमीं पर एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है।
दोनों टीम के बीच इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
श्रीलंका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा भानुका राजपक्षे ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 मैच में 152.63 की स्ट्राइक रेट से 87 रन निकले हैं। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ खूब चला है और उन्होंने 3 मैच में 174.71 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। मुजीब उर रहमान ने 3 मैच में 6 विकेट झटके हैं। हसरंगा के नाम 3 मैच में 4 विकेट है।