
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड: सहान अराचिगे ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें पहले ही विश्व कप 2023 में जगह बना चुकी हैं।
फाइनल में श्रीलंका के सहान अराचिगे ने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 71 गेंदों पर 80.28 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है। उन्होंने पिछले मैच में ही डेब्यू किया था।
प्रदर्शन
अराचिगे ने डेब्यू वनडे में लिया था 1 विकेट
7 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अराचिगे ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं।
डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली थी। उन्होंने 5 ओवर में 3.60 की इकॉनमी से 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
उन्होंने प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 2,504 रन, लिस्ट-A मुकाबलों में 1,454 रन और टी-20 में 633 रन बनाए हैं।
इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में 32, लिस्ट-A में 39 और टी-20 में 25 विकेट लिए हैं।