Page Loader
श्रीलंका बनाम आयरलैंड: सदीरा समरविक्रमा ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े 
सदीरा समरविक्रमा ने दिमुथ करुणारत्ने के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

श्रीलंका बनाम आयरलैंड: सदीरा समरविक्रमा ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 25, 2023
04:34 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 15वें मुकाबले में रविवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सदीरा समरविक्रमा ने शानदार पारी खेली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज समरविक्रमा (82) के वनडे करियर की यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। आइए समरविक्रमा की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही समरविक्रमा की पारी और साझेदारी 

श्रीलंका के शुरुआती दोनों विकेट 48 के स्कोर पर ही गिर गए थे। ऐसे में समरविक्रमा ने शानदार पारी खेलते हुए टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने पारी में 95.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी जमाए। समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने के साथ मिलकर 159 गेंदों में 168 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई है।

रिपोर्ट

समरविक्रमा का वनडे करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज समरविक्रमा ने अपने वनडे करियर में अब तक 12 मैच खेले हैं। वह अब तक उन्होंने 33.70 की औसत से 337 रन बना चुके हैं। वह 82 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस मैच से पूर्व उनका उच्चतम स्कोर 73 रन का था। वनडे क्रिकेट में वह अब तक 0 बार नाबाद रहते हुए 36 चौके जमा चुके हैं।

रिपोर्ट

करुणारत्ने ने जमाया वनडे करियर का पहला शतक 

समरविक्रमा भले ही अपना पहला वनडे शतक जमाने से चूक गए लेकिन करुणारत्ने इस आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाते हुए एक यादगार पारी खेली। उन्होंने 100.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 103 रन बनाए। शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके भी जमाए। करुणारत्ने शतक पूरा करने के कुछ ही देर में मार्क अडायर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

रिपोर्ट

श्रीलंका ने आयरलैंड को दिया 326 रनों का लक्ष्य 

इस मुकाबले में श्रीलंका टीम ने आयरलैंड को जीत के लिए 326 रन का लक्ष्य दिया है। करुणारत्ने और समीरविक्रमा के अलावा श्रीलंका की ओर से चरिथ असालांका ने 38 रनों की पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा ने भी 42* रनों की उपयोगी पारी खेली। आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 9.5 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। बेरी मैकार्थी ने 9 ओवर में 56 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।