पहला टेस्ट: दूसरे दिन प्रभात जयसूर्या ने झटके 5 विकेट, श्रीलंका के खिलाफ आयरिश पारी लड़खड़ाई
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक आयरलैंड क्रिकेट टीम ने प्रभात जयसूर्या की घातक गेंदबाजी (5/42) के सामने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम फिलहाल 474 रन से पीछे चल रही है। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आज अपनी पहली पारी 591/6 के बड़े स्कोर पर घोषित की थी। दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने पहले सत्र में गंवाए 2 विकेट
कल के स्कोर 386/4 से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को आज 2 झटके जल्दी लग गए। कल के अविजित बल्लेबाज प्रभात जयसूर्या सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। अगले बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन हो गया। इसके बाद दिनेश चांदीमल और सदीरा समरविक्रमा ने शानदार शतक लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
चांदीमल ने लगाया अपना 14वां शतक
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए चांदीमल ने 152 गेंदों का सामना करते हुए अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने 155 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। चांदीमल ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 132 पारियों में 44.22 की औसत से 5,218 रन बना लिए हैं। वह श्रीलंका से 10वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
समरविक्रमा ने लगाया अपना पहला शतक
नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए सदीरा समरविक्रमा ने 113 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। उन्होंने चांदीमल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 183 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 600 के करीब पहुंचाया। उन्होंने 114 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। उनके अब 9 पारियों में 229 रन हो गए हैं।
प्रभात जयसूर्या ने झटके 5 विकेट
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या के सामने आयरिश बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने 19 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देते हुए 5 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने जेम्स मैककोलम, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, पीटर मूर और जॉर्ज डॉकरेल के विकेट लिए। अपना छठा टेस्ट खेल रहे जयसूर्या के अब 38 विकेट हो गए हैं। यह पांचवा ऐसा मौका है, जब उन्होंने किसी पारी में कम से कम 5 विकेट लिए हैं।
आयरिश बल्लेबाजों ने किया निराश
आउट हो चुके आयरलैंड के 4 बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। स्टम्प्स के समय क्रीज पर एंडी मैकब्राइन (5*) और लोरकन टकर (21*) बने हुए हैं। आयरलैंड ने आज 45 ओवर बल्लेबाजी की है।