
श्रीलंका बनाम भारत: भारतीय खिलाड़ियों ने पहले वनडे मैच में क्यों बांधी काली पट्टी?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इसमें श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में सभी भारतीय खिलाड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेट अंशुमन गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।
दरअसल, कैंसर से जूझ रहे गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया था।
पोस्ट
BCCI ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने के कुछ देर बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर पोस्ट कर खिलाड़ियों के काली पट्टी बांधकर उतरने के कारण की जानकारी दी।
BCCI ने लिखा, 'पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांध रही है, जिनका बुधवार को निधन हो गया था।'
इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने मौन रखकर भी गायकवाड़ को श्रद्धांजलि दी थी।
निधन
लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे गायकवाड़
बता दें कि लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे गायकवाड़ का लंदन में उपचार चल रहा था। हालांकि, बुधवार को उनका निधन हो गया।
BCCI ने उनके उपचार के लिए 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी दी थी।
गायकवाड़ ने 1975 से 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट में 2 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1,985 रन बनाए थे। उन्होंने 15 वनडे में 20.69 की औसत और एक अर्धशतक के साथ 269 रन बनाए थे।