श्रीलंका को हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगा भारत, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 44वां मैच श्रीलंका और भारत के बीच 6 जुलाई को दोपहर 03:00 बजे से लीड्स में खेला जाएगा। अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। हालांकि, अंकतालिका में भारत तभी टॉप पहुंचेगा, जब भारत इस मैच को जीतेगा और ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग मैच हार जाएगा। वहीं सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी श्रीलंका की नज़रे भी आखिरी मैच में जीत दर्ज करने पर रहेंगी।
श्रीलंका और भारत के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
विश्व कप में श्रीलंका और भारत के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अब तक आठ बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें तीन मैच भारत ने जीते हैं, तो चार मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है।
सेम टीम के साथ उतर सकता है भारत
भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसे में कप्तान कोहली सेम टीम के साथ श्रीलंका का सामना कर सकते हैं। भारत ने पिछले मैच में तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरने का फैसला किया था। श्रीलंका के खिलाफ भी मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार एक्शन में दिख सकते हैं। इसका मतलब है कि कुलदीप यादव और केदार जाधव को इस मैच में भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
सेम टीम के साथ उतर सकती है श्रीलंका
श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को मात दी थी। ऐसे में इस मैच में भी वह सेम टीम के साथ भारत का सामना कर सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में टॉप ऑर्डर बैट्समैन लाहिरु थिरुमाने ने छह नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी। इस मैच में भी वह मिडिल में ही खेल सकते हैं। पिछले मैच में शतक लगाने वाले अविष्का फर्नानडो से टीम को बड़ी उम्मीदें रहेंगी। साथ ही जेफ्री वेंडरसे भी एक्शन में दिक सकते हैं।
श्रीलंका और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज़, लहिरू थिरिमाने, धनंजया डिसिल्वा, जेफ्री वेंडरसे, लसिथ मलिंगा, कसुन रजिथा और इसुरु उदाना। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका बनाम भारत: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: कुसल परेरा और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: अविष्का फर्नांडो, एंजलो मैथ्यूज़, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान) और केएल राहुल। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।