श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 2 जून (शुक्रवार) से होने जा रहा है। सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। सीरीज शुरू होने से पहले अफगानिस्तान को झटका भी लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। आइए पहले वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है श्रीलंका
श्रीलंका की टीम की बल्लेबाजी दिमुथ करुणारत्ने के आने से काफी मजबूत लग रही है। एंजेलो मैथ्यूज का अनुभव भी टीम के लिए काफी फायदे का हो सकता है। गेंदबाजी में महेश तीक्षणा से काफी उम्मीदें होंगी। वानिंदु हसरंगा भी अपनी खाई हुई फॉर्म फिर से हासिल करना चाहेंगे। श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, कसुन राजिथा, महेश थीक्षणा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत लग रही है। हालांकि, राशिद खान पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह अब्दूल रहमान को मौका मिल सकता है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। अनुभवी मोहम्मद नबी और इब्राहिम जादरान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादराब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, अब्दूल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी।
श्रीलंका का पलड़ा रहेगा भारी
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच वनडे में 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन 7 मुकाबलों में श्रीलंका की टीम को 4 मैच में जीत मिली है। 2 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं। इसी तरह 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकल सका है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 30 नवंबर, 2022 को खेला गया था। उस मैच को श्रीलंका ने 2 शेष गेंद रहते हुए 4 विकेट से अपने नाम किया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
निसांका ने पिछले 8 मुकाबले में 39.42 की औसत से 276 रन बनाए हैं। असलंका ने पिछले 10 वनडे मैच में 34.52 की औसत से 274 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के लिए इन दिनों रहमत का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने पिछले 10 वनडे मुकाबलों में 51.10 की औसत से 511 रन बनाए हैं। राजिथा ने पिछले 8 मैच में 16 विकेट झटके हैं। फजल हक फारूकी के काते में पिछले 10 मैच में 17 विकेट आए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और रहमानुल्लाह गुरबाज। बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान) और चरिथ असलंका। ऑलराउंडर्स: धनंजया डी सिल्वा, मोहम्मद नबी और दासुन शनाका। गेंदबाज: महेश थीक्षणा, वानिंदु हसरंगा और फजल हक फारूकी। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 2 जून से महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हम्बनटोटा में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा।