श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: अजमतुल्लाह उमरजई ने जड़ा अपना पहला वनडे शतक, जानिए आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक (149*) जड़ा। यह उनके वनडे करियर का पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने 89 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही मेहमान टीम ने आखिर तक अपनी हार टालने के लिए संघर्ष किया और मैच में बनी रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही उमरजई की पारी और साझेदारी?
382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम की शुरुआत खराब रही। 27 रन के स्कोर तक टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद उमरजई बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने अपना बल्लेबाजी कौशल दिखाते हुए पारी को आगे बढ़ाया और शतक जड़ दिया। वह 115 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 149 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने मोहम्मद नबी (136) के साथ छठे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है उमरजई का प्रदर्शन?
उमरजई को श्रीलंका के खिलाफ खेलना काफी पसंद है। उनके वनडे करियर में सर्वाधिक रन इसी टीम के खिलाफ है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेले 4 मैच की 3 पारियों में 250 से अधिक की औसत और 119 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इसी तरह उन्होंने 4 पारियों में 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
नबी और उमरजई ने बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड
नबी और उमरजई के बीच छठे विकेट के लिए हुई 242 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए। यह अफगानिस्तान के लिए वनडे में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इसी तरह यह वनडे में छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इतना ही नहीं यह अफगानिस्तान के लिए वनडे में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। हालांकि, इस साझेदारी के बाद भी टीम को जीत नहीं मिली।
कैसा रहा है उमरजई का वनडे करियर?
उमरजई ने नवंबर, 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह 23 वनडे की 17 पारियों में 639 रन बना चुके हैं। उनकी औसत 58.09 की और स्ट्राइक रेट 97.85 की रही है। वनडे में उन्होंने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन इसी मैच में आया है। उन्होंने 23 वनडे पारियों में 12 विकेट भी झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/52 का रहा है।
श्रीलंका ने 42 रन से जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका (210*) के दोहरे शतक और अविष्का फर्नांडो (88) के अर्धशतक के दम पर 381/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगान टीम ने उमरजई और नबी (136) की पारियों के दम पर संघर्ष किया, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। टीम पूरे ओवर खेलकर 339/6 का स्कोर बना पाई और 42 रन से मैच हार गई। श्रीलंका से प्रमोद मदुशान ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।