
दूसरा वनडे: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 132 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 132 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही श्रीलंका टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
इससे पूर्व सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था।
आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 323 रन बनाए थे। टीम की ओर से कुसल मेंडिस (78) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
324 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी अफगानिस्तान टीम 42.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
टीम की ओर से हशमतुल्लाह शाहीदी ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। श्रीलंका से धनंजय डी सिल्वा और वनिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट लिए।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही।
विकेटकीपर बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला विकेट 11 के स्कोर पर ही गिर गया था।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने 74 गेंदों में 51 रन जोड़े।
टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए जादरान और शाहीदी ने की। दोनों ने 89 गेंदों में 84 रन जोड़े।
रिपोर्ट
जादरान और शाहीदी ने खेली अर्धशतकीय पारियां
अफगान टीम की ओर से जादरान और शाहीदी ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
जादरान ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इससे पूर्व उन्होंने पहले मैच में भी अर्धशतक जमाया था।
इस मुकाबले में उन्होंने 72.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 75 गेंदों में 64 रन बनाए।
शाहीदी ने अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक जमाते हुए अच्छी पारी खेली। मैच में उन्होंने 91.94 की स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों में 57 रन बनाए।
रिपोर्ट
जादरान को श्रीलंका के खिलाफ खेलना आता है रास
विस्फोटक बल्लेबाज जादरान को श्रीलंका के खिलाफ खेलना काफी रास आता है।
श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 5 मैच (106, 10, 162, 98 और 54) ही खेले हैं, लेकिन उसी में उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।
5 पारियों में उन्होंने 86.00 की औसत और 95.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 430 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 162 रन का रहा है।
रिपोर्ट
श्रीलंका ने दिखाई अपनी बल्लेबाजी ताकत
पहले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए रविवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपनी ताकत दिखाई।
शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने 40 से ऊपर की पारियां खेलीं। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसांका ने 82 रन जोड़े।
तीसरे विकेट के लिए मेंडिस और समरवीरा के 86 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
निचले क्रम में डी सिल्वा (29*) दासुन शनाका (23) और हसरंगा (29*) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं।
जानकारी
श्रीलंका ने बनाया अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया। इससे पूर्व श्रीलंका का अफगानिस्तान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 314/6 रन का था, जो उसने 2022 में बनाया था।
रिपोर्ट
मेंडिस और करुणारत्ने ने जमाए अर्धशतक
श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने और मेंडिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
करुणारत्ने ने 83.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 62 गेंदों में 52 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का छठा अर्धशतक रहा।
मेंडिस ने 104.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 78 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 12वां अर्धशतक रहा।