श्रीलंका क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार, रिकॉर्ड लगातार 13 मैचों से है अजेय
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में शनिवार रात श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 से रन से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दासुन शनाका की कप्तानी में टीम ने लगातार 13 वनडे मैच जीते हैं। यह वनडे में लगातार मैच जीत का दूसरा सबसे बढ़िया रिकॉर्ड है। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में और अधिक जानते हैं।
वनडे में दूसरी सबसे लंबी जीत का सिलसिला
इससे पूर्व वनडे में श्रीलंका के नाम 2 बार (2004 और 2013-2014) लगातार 10-10 मैच जीतने का रिकॉर्ड था। अब लगातार 13 मैच जीतने के बाद श्रीलंका इस सूची में दूसरी नंबर पर आ गया है। इस मामले में श्रीलंका ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के लगातार 12-12 मैच जीते के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मामले में श्रीलंका अब केवल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से ही पीछे है जिसने 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीते थे।
अफगानिस्तान के खिलाफ गंवाया था पिछला वनडे मुकाबला
श्रीलंका ने आखिरी बार 2 जून, 2023 को हंबनटोटा में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से वनडे मैच गंवाया था। हालांकि, उन्होंने शेष 2 मैच जीतकर वापसी की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया था। इसके बाद श्रीलंका ने ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में अपने सभी 8 मैच जीतकर अपनी योग्यता सिद्ध की थी। मौजूदा एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2 बार और अफगानिस्तान को 1 बार हराया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका ने एशिया कप के 15 संस्करणों में से 6 में खिताबी जीत हासिल की है। उन्होंने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 (टी-20) में जीत का स्वाद चखा था। श्रीलंका से अधिक एशिया कप खिताब केवल भारतीय क्रिकेट टीम (7) ने जीते हैं।
जीत के सफरनामे में श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाज
श्रीलंका की ओर से पिछले 13 वनडे मैचों में पथुम निसांका ने 55.09 की औसत से सर्वाधिक 606 रन बनाए हैं। उनके सलामी जोड़ीदार दिमुथ करुणारत्ने 12 मैचों में 52.80 के औसत से 528 रन बनाकर उनसे पीछे हैं। कुसल मेंडिस ने इस दौरान 47.44 की औसत से 427 रन बनाए हैं, सदीरा समराविक्रमा ने 45.77 की औसत से 412 रन बनाए हैं। इस बीच, चरिथ असलांका ने लगभग 43 की औसत से 301 रन बनाकर अपना लोहा मनवाया है।
इन गेंदबाजों के प्रदर्शन से श्रीलंका ने बनाया रिकॉर्ड
मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षाना ने इस रिकॉर्ड जीत के क्रम में 4.49 की इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए हैं। फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने भी इस अवधि में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 9 मैचों 4.84 की शानदार इकॉनमी रेट से 28 विकेट लेकर अपना प्रभाव दिखाया। इस दौरान, मथीशा पथिराना ने 6 मैचों में 5.78 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।