विश्व कप में खराब पिचों और ट्रेनिंग व्यवस्था से श्रीलंका नाराज, ICC से की शिकायत
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान बुरे व्यवहार की शिकायत करते हुए खराब पिचों, अपर्याप्त प्रशिक्षण और परिवहन सुविधाओं के साथ-साथ रहने के लिए खराब इंतज़ाम मुहैया कराए जाने पर नराजगी जताई है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर असांथा डि मेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिख कर नराजगी जाहिर की। बता दें कि श्रीलंका 2019 विश्व कप में अपना अगला मैच 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका को मिली थी हरी पिचें
श्रीलंका को उनके पहले दोनों मैचों में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हरी पिचें मिली थी। जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उसे हार और अफगानिस्तान के खिलाफ करीबी मैच में जीत मिली थी। इस पर श्रीलंका टीम के मैनेजर डि मेल ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जून को केनिंग्टन ओवल में भी उन्हें हरी हुई पिचें मिलेंगी। बता दें कि श्रीलंका का तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश में धुल गया था।
सभी टीमों के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए- श्रीलंका
डि मेल ने कहा, "यह विश्व कप है जिसमें शीर्ष 10 टीमें भाग ले रही हैं। हमारा मानना है कि सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। हमें चारों मैचों में हरी भरी पिच मिली जबकि दूसरी टीमों को अच्छी पिचें मिली है।"
तीन नेट्स की जगह हमें उन्होंने सिर्फ दो नेट्स दिए- डि मेल
डि मेल ने आगे कहा, "कार्डिफ में हमें अभ्यास के लिए जो सुविधाएं मिली थी, वो भी अच्छी नहीं थीं। साथ ही तीन नेट्स की जगह हमें उन्होंने सिर्फ दो नेट्स दिए।" आगे डि मेल ने कहा, "ब्रिस्टल में हमें जो होटल मिला था उसमें स्वीमिंग पूल भी नहीं था, जो हर टीम के लिए काफी ज़रूरी होता है। जबकि ब्रिस्टल में ही पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को जो होटल मिलें उसमें स्वीमिंग पूल था।"
ICC की ओर से हमें अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली- डि मेल
श्रीलंका टीम के मैनेजर असांथा डि मेल ने आरोप लगाया कि उनकी टीम को कम सीटों वाली बस मिली है। जबकि पाकिस्तान टीम को डबल डेकर बस दी गई है। डि मेल ने बताया कि उन्होंने ICC को इन सब चीज़ों के बारे में चार दिन पहले लिखा है, लेकिन ICC की ओर से उन्हें अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। आगे उन्होंने कहा कि वे तब तक उन्हें लिखते रहेंगे, जब तक उन्हें इसका कोई जबाव नहीं मिलता।
पाक कप्तान सरफराज अहमद ने भी लगाया खराब पिच मिलने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भी आरोप लगाया था कि उनकी टीम को खराब पिचें मिली हैं। जबकि भारत को बल्लेबाज़ों की मददगार पिच दी जाती है।