दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर श्रीलंका ने किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन श्रीलंका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 164 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है। मैच के आखिरी दिन श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कैरेबियन टीम 132 के स्कोर पर ढेर हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह श्रीलंका ने जीता मुकाबला
पहली पारी में श्रीलंका केवल 204 रन ही बना सकी थी जिसमें पथुम निसंका (73) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में क्रेग ब्रेथवेट (72) की बदौलत 253 रन बनाए थे। दूसरी पारी श्रीलंका ने धनंजया डिसिल्वा (155*) की बदौलत 345/9 के स्कोर पर घोषित की थी। रमेश मेंडिस (5/66) और लसिथ एंबुलदेनिया (5/35) ने वेस्टइंडीज को 132 पर समेटकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
डिसिल्वा और एंबुलदेनिया ने की श्रीलंका के लिए नौवें विकेट की सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी
दूसरी पारी में डिसिल्वा ने एंबुलदेनिया के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी में एंबुलदेनिया ने 39 रनों का योगदान दिया था। डिसिल्वा और एंबुलदेनिया के बीच हुई यह साझेदारी श्रीलंका के लिए नौवें विकेट के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इसके पहले यह रिकॉर्ड तिलान समरवीरा और अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने 2010 में भारत के खिलाफ 118 रन जोड़े थे।
धनंजया ने लगाया आठवां टेस्ट शतक
नाबाद 155 रनों की पारी के दौरान डिसिल्वा ने शानदार जुझारूपन दिखाया और एक छोर संभाले रखा। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका आठवां शतक था। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपने करियर में टेस्ट में तीसरी बार 150 के आंकड़े को पार किया है। 2021 में यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने इस साल अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
धनंजया सात देशों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129, जिम्बाब्वे के खिलाफ 127, भारत के खिलाफ 119*, बांग्लादेश के खिलाफ 173 और 166, न्यूजीलैंड के खिलाफ 109, पाकिस्तान के खिलाफ 102* और वेस्टइंडीज के खिलाफ 155* के स्कोर बनाए हैं।
पूरी सीरीज में रहा स्पिनर्स का जलवा
दो मैचों की इस सीरीज में स्पिनर्स का जलवा रहा और कुल 67 विकेट स्पिनर्स के खाते में आए। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यह स्पिनर्स द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। इससे पहले 2016 में बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड सीरीज में दो मैचों में 62 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए थे। दूसरे टेस्ट में स्पिनर्स ने 39 में से 36 विकेट हासिल किए जो एक टेस्ट में स्पिनर्स द्वारा लिए गए चौथे सर्वाधिक विकेट हैं।