दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर श्रीलंका ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराते हुए श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने पहली पारी में 141 रन की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी 169 पर समेट दी थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह श्रीलंका ने जीता दूसरा टेस्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे जिसमें मुशफिकुर रहीम (175) और लिटन दास (141) का अहम योगदान था। जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज (145*) और दिनेश चंदीमल (124) की बदौलत 506 रन बनाए। असिथा फर्नांडो ने छह विकेट लेकर बांग्लादेश की दूसरी पारी 169 पर समाप्त की थी। श्रीलंका ने 29 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
2,000 टेस्ट रन बनाने वाले आठवें बांग्लादेशी बल्लेबाज बने लिटन
पहली पारी में 141 रन बनाने वाले लिटन ने दूसरी पारी में भी 52 रनों की पारी खेली थी। पहले टेस्ट में भी उन्होंने 88 रनों की अहम पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे किए हैं। वह टेस्ट में 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले आठवें बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। जनवरी 2021 से अब तक खेले 13 मैचों में लिटन ने 1,152 रन बनाए हैं।
मैथ्यूज ने लगाया 13वां टेस्ट शतक
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यूज ने 342 गेंदों में नाबाद 145 रनों की शानदार पारी खेली थी जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 13वां शतक है। इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट में 199 रनों की पारी भी खेली थी। मैथ्यूज ने इस सीरीज में 172 की औसत के साथ सबसे अधिक 344 रन बनाए। 96 टेस्ट में वह लगभग 46 की औसत के साथ 6,776 रन बना चुके हैं।
शाकिब ने दिखाया अपना ऑलराउंडर खेल
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 96 रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह 19वां मौका था जब उन्होंने टेस्ट में पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा दूसरी पारी में शाकिब ने संकट में फंसी बांग्लादेशी टीम के लिए 72 गेंदों में 58 रनों की पारी भी खेली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में 224 विकेट ले चुके हैं।