SRH बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 31वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) आपस में भिड़ेंगी। SRH की टीम अब तक सात में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है। केन विलियमसन की कप्तानी में SRH जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दूसरी तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने सात में से चार मैच जीते हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
बिना बदलाव के उतर सकती है हैदराबाद
पिछले मैच में SRH को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पिछले मुकाबले में डेविड वॉर्नर को टीम में मौका नहीं मिला था। उन्हें अगले मैच में भी बाहर रखा जा सकता है। कोच ट्रेवर बेलिस ने संकेत दिए थे कि टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: बेयरस्टो (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), मनीष, जाधव, शंकर, नबी, समद, राशिद, भुवनेश्वर, संदीप और खलील।
ऐसी हो सकती है मुंबई की टीम
पिछले मैच में MI ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 219 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। बल्लेबाजी में किरोन पोलार्ड जबरदस्त रंग में नजर आए हैं। संतुलित नजर आ रही MI की टीम ने अपने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में अगले मुकाबले में MI भी बिना किसी बदलाव के नजर आ सकती है। संभावित एकदश: रोहित (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, पोलार्ड, हार्दिक, क्रुनाल, नीशम, चाहर, कुलकर्णी, बुमराह और बोल्ट।
हैदराबाद ने बनाया विलियमसन को कप्तान
इस सीजन की शुरुआत से टीम की कमान संभाल रहे डेविड वॉर्नर को शुरुआती छह मैचों के बाद कप्तानी के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह केन विलियमसन को बचे हुए सीजन के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, विलियमसन की अगुवाई में भी हैदराबाद को शिकस्त झेलनी पड़ी है। अब तक सिर्फ एक मैच ही जीत सकी हैदराबाद को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए विलियमसन की कप्तानी का कड़ा इम्तेहान होगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो (कप्तान) और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (उपकप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर: किरोन पोलार्ड और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी और ट्रेंट बोल्ट। MI और SRH के बीच होने वाला यह मैच 04 मई (मंगलवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।