Page Loader
SRH बनाम LSG: शार्दुल ठाकुर ने हासिल की 4 सफलताएं, पूरे किए अपने 100 IPL विकेट
शार्दुल ने पूरे किए अपने 100 IPL विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

SRH बनाम LSG: शार्दुल ठाकुर ने हासिल की 4 सफलताएं, पूरे किए अपने 100 IPL विकेट

Mar 27, 2025
09:25 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 4 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। उनकी घातक गेंदबाजी के बावजूद SRH की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 190/9 का स्कोर बनाया। आइए ठाकुर की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

शानदार रही शार्दुल की गेंदबाजी 

ठाकुर ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद आखिरी ओवरों के दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अभिनव मनोहर (2) और मोहम्मद शमी को पवेलियन की राह दिखाई। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 34 रन दिए। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।

करियर 

ऐसा है शार्दुल का IPL करियर 

वह अपने अब तक के IPL करियर में 97 मैचों में 29.22 की औसत और 9.21 की इकॉनमी रेट के साथ 100 विकेट लिए हैं। आज उन्होंने दूसरी बार IPL के किसी मैच में 4 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 307 रन बनाए हैं। ठाकुर ने IPL 2024 में 9 मैच खेले, जिसमें 61.80 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 5 विकेट लिए थे।

शार्दुल 

फिलहाल शार्दुल के पास है पर्पल कैप 

IPL 2025 के लिए हुई बड़ी नीलामी में शार्दुल को कोई खरीदार नहीं मिला था। उन्हें चोटिल गेंदबाज मोहसिन खान की जगह पर LSG ने अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने मौजूदा सीजन में अपनी उपयोगिता साबित की है। वह IPL 2025 में अब तक 2 मैचों में सर्वाधिक 6 विकेट ले चुके हैं। उनके बाद CSK के नूर अहमद हैं, जिन्होंने अपने इकलौते मैच में 4 विकेट लिए हैं।

लेखा-जोखा 

SRH ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH को अभिषेक और ईशान के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद ट्रेविस हेड (47) और नितीश रेड्डी (32) ने पारी को स्थिरता प्रदान की। वहीं मध्यक्रम में अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी ओवरों के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंदों में 18 रन बनाए।