Page Loader
IPL 2025: राजीव गांधी स्टेडियम पर होगी SRH बनाम LSG की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट 
LSG पहले जीत के तलाश में होगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: राजीव गांधी स्टेडियम पर होगी SRH बनाम LSG की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट 

Mar 26, 2025
11:06 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 27 मार्च (गुरुवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर इस संस्करण का यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच में यहां SRH की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हराया था। ऐसे में आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसी होगी पिच की स्थिति?

राजीव गांधी क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज थोड़े असरदार साबित होते हैं। तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। एक बार बल्लेबाजों की यहां नजरें जम जाती है तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगते हैं। स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में थोड़ी सफलता मिल सकती है। यहां की पिच से एक बड़े स्कोर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

एक्यूवेदर के मुताबिक 27 मार्च को हैदराबाद में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

स्टेडियम

राजीव गांधी स्टेडियम के आंकडे़ 

यह मैदान IPL के 78 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन और दूसरी पारी का 155 रन है।

प्रदर्शन

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

राजीव गांधी स्टेडिमय में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। SRH और LSG के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। 1 मैच में SRH को जीत और 1 मैच में उसे हार मिली है। SRH ने इस मैदान पर कुल 58 मुकाबले खेले हैं। 36 मैच में टीम को जीत और 21 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2024 में इसी मैदान पर SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया था।

हेड-टू-हेड

LSG का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक LSG का पलड़ा भारी रहा है। SRH और LSG की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 3 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं और 1 मैच में SRH को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला SRH ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।