श्रीसंत ने मैदान पर वापसी के लिए कसी कमर, नेट्स पर गेंदबाज़ी करते आए नज़र, वीडियो
क्या है खबर?
स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात साल का बैन झेल रहे तेज़ गेदंबाज़ एस श्रीसंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए कमर कस ली है।
दरअसल, श्रीसंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह केरल के सलामी बल्लेबाज़ सचिन बेबी को नेट्स पर गेंदबाज़ी करते दिख रहे हैं।
बता दें कि पहले श्रीसंत पर आजीवन बैन लगाया गया था, लेकिन लोकपाल डीके जैने ने उनका बैन सात साल का कर दिया था।
वीडियो
गेंदबाज़ी का अभ्यास करते दिखे श्रीसंत
गौरतलब है कि श्रीसंत ने 2005 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। श्रीसंत की पहचान एक अग्रेसिव तेज़ गेंदबाज़ के रूप में होती है।
श्रीसंत गेंद को तेजी के साथ विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर माने जाते थे, लेकिन पिछले छह साल से वह क्रिकेट से दूर थे।
लेकिन वीडियो में श्रीसंत की गेंदबाज़ी को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि वह सालों बाद इस खेल में वापसी कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
नेट्स पर गेंदबाज़ी करते हुए श्रीसंत, देखिए वीडियो
Good to see @sreesanth36 back in practice, he cleans up current Kerala player, Sachin Baby. pic.twitter.com/HYfekHvGrZ
— Johns (@CricCrazyJohns) October 23, 2019
प्रतिबंध
अगले साल खत्म होगा श्रीसंत का बैन
श्रीसंत ने कई बार BCCI से उनका आजीवन प्रतिबंध हटाने की प्रार्थना की थी। लेकिन BCCI ने उनका मामला लोकपाल को सौंप दिया था।
इसी साल अगस्त में लोकपाल डीके जैन ने श्रीसंत के आजीवन बैन को घटाकर सात साल तक कर दिया है। इसका मतलब है कि श्रीसंत 13 सिंतबर, 2020 के बाद एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।
आजीवन प्रतिबंध खत्म होने के बाद श्रीसंत ने दोबारा भारत के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की थी।
इच्छा
भारत के लिए टेस्ट में 100 विकेट लेना चाहते हैं श्रीसंत
जब श्रीसंत के आजीवन बैन को घटाकर सात साल का किया गया था, तो उन्होंने दोबारा भारत के लिए खेलने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
उन्होंने कहा था, "मैं अभी 36 साल का हूं और अगले साल 37 साल का हो जाऊंगा। मेरे अभी टेस्ट में 87 विकेट हैं। लेकिन मेरा लक्ष्य अपने करियर के अंत तक 100 विकेट पूरे करने का है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि मैं भारती की टेस्ट टीम में वापसी कर सकता हूं।"
बैन
साल 2013 में लाइफटाइम बैन किए गए थे श्रीसंत
2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था।
श्रीसंत के साथ ही रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ी अजीत चंदीला और अंकित चवान का नाम भी इस मामले में सामने आया था।
उसी समय BCCI ने तीनों खिलाड़ियों को लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया था। हालांकि, श्रीसंत ने कभी स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के स्वीकार नहीं किया और वह बैन के बाद लगातार अदालत का दरवाजा खटखटाते रहे थे।
करियर
2005 में श्रीसंत ने खेला था भारत के लिए पहला मैच
केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने 2005 में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। भारत के लिए श्रीसंत ने 53 वनडे में 75 विकेट झटके हैं।
2006 में टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रीसंत ने 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 10 टी-20 मैचों में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं।
2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले श्रीसंत ने 2011 में ही भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था।