Page Loader
विश्व कप 2019: टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं ये स्पिन गेंदबाज

विश्व कप 2019: टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं ये स्पिन गेंदबाज

लेखन Neeraj Pandey
May 23, 2019
01:32 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट विश्व कप शुरु होने में बेहद कम समय बचा है और सभी लोगों के दिमाग में यही सवाल घूम रहा है कि आखिर इंग्लैंड में स्पिनर्स की क्या भूमिका रहने वाली है। गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज़ में स्पिनर्स को खास सफलता नहीं मिली थी, लेकिन विश्व कप में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। ये स्पिनर्स इस बार विश्व कप में धमाल मचा सकते हैं।

इमरान ताहिर

अफ्रीका के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं ताहिर

इमरान ताहिर ने हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करके पर्पल कैप का खिताब जीता था। दिग्गज लेग स्पिनर सम्मान के साथ रिटायर होना चाहते हैं। बाउंस, टर्न और फ्लाइट का शानदार इस्तेमाल करने वाले ताहिर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ताहिर ने अफ्रीका के लिए 98 मैचों में 162 विकेट हासिल किए हैं।

राशिद-रशीद

'राशिद' और 'रशीद' पर होंगी सबकी निगाहें

अफगानिस्तान के युवा लेग-स्पिनर राशिद खान को किसी भी पिच पर टर्न हासिल करने के लिए जाना जाता है। राशिद के प्रदर्शन में काफी निरंतरता है और वह अहम मौकों पर विकेट निकालने में माहिर हैं। राशिद ने 59 मैचों में 125 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड अपने लेग-स्पिनर आदिल रशीद पर निर्भर होगी। रशीद ने बढ़िया सफलता हासिल की है और उनके नाम 132 विकेट दर्ज हैं।

कुलदीप-चहल

घातक साबित हो सकते हैैं भारतीय स्पिनर्स

इंडिया के पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की खतरनाक जोड़ी है। पिछले दो सीजन में भारत की सफलता के पीछे इन दोनों स्पिनर्स का बड़ा हाथ रहा है। पिचों के फ्लैट व्यवहार के बावजूद भी कप्तान विराट कोहली इन दोनों स्पिनर्स का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करने की कोशिश करेंगे। कुलदीप को खोया फॉर्म वापस हासिल करना होगा तो वहीं चहल का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा हुआ है।

जानकारी

पाकिस्तान के लिए अहम होंगे शादाब

पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि फिट शादाब खान अपना बेस्ट प्रदर्शन करें। वह उभरते सितारे हैं और सफेद गेंद की क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं। अपनी लेग-स्पिन से शादाब पाकिस्तान की अगुवाई करेंगे। उनके नाम 34 मैचों में 47 विकेट दर्ज हैं।