श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, तेम्बा बावुमा की हुई वापसी
श्रीलंका क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 27 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। विश्व टेस्ट चैम्पियशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान तेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। वह चोट के बाद टीम में वापस लौटे हैं। उनके साथ-साथ कगिसो रबाडा का भी चयन हुआ है। उन्हें भारत के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गए डेन पीट को टीम में जगह नहीं मिली। ऑफ स्पिनर पीट ने बांग्लादेश के विरुद्ध एक टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था। केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में 2 मुख्य स्पिनर चुने गए हैं। वहीं रबाडा के अलावा डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, मार्को येंसन और गेराल्ड कोएत्जी तेज गेंदबाजी के विकल्प को पूरा करेंगे।
ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम
श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 27 नवंबर से डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट सेंट जॉर्ज पार्क में 5 दिसंबर से खेला जाना है। ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, मार्को येंसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा और कसुन राजिथा।
WTC में ऐसी है टीमों की स्थिति
दक्षिण अफ्रीकी और श्रीलंकाई टीम अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। श्रीलंका ने मौजूदा चक्र में 9 में से 5 मैच जीते हैं और 4 में शिकस्त झेलनी है। 55.56 प्रतिशत अंक के साथ श्रीलंका फिलहाल तीसरे स्थान पर है। प्रोटियाज टीम ने अपने 8 में से 4 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है। 54.17 प्रतिशत अंक के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम पांचवें स्थान पर हैं।