Page Loader
अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, लुंगी एनगिडी की वापसी
चोट से उबर चुके हैं लुंगी एनगिडी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, लुंगी एनगिडी की वापसी

Sep 09, 2024
03:06 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 18 सितंबर से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इसके ठीक बाद आयरलैंड के विरुद्ध टी-20 और वनडे सीरीज में भिड़ना है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने इन आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। वनडे सीरीज में प्रोटियाज टीम की कमान तेम्बा बावुमा संभालेंगे, जबकि टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी एडेन मार्करम करते हुए नजर आएंगे। आइए टीमों पर एक नजर डालते हैं।

वापसी 

लुंगी एनगिडी की हुई वापसी

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अपनी दाहिनी पिंडली में लगी चोट से उबर चुके हैं और उन्हें तीनों टीमों में शामिल किया गया है। वह अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे। जेसन स्मिथ, नकाबा पीटर और एमडिले सिमेलाने को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है। इनमें से स्मिथ और पीटर तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं, जबकि सिमेलाने ने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है।

वनडे 

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम 

अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेली जाएगी। सीरीज के मैच क्रमशः 18, 20 और 22 सितंबर को खेले जाने हैं। वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स।

टी-20 और वनडे 

27 सितंबर से शुरू होगी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के ठीक बाद 27 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज का दूसरा और आखिरी टी-20 मैच 29 सितंबर को होगा। इसके बाद 2 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज शुरु होगी। वनडे सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच क्रमशः 4 और 7 अक्टूबर को होंगे। यह टी-20 और वनडे सीरीज अबुधाबी में खेली जानी है।

टीम 

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम 

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स। दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, और लिजाड विलियम्स।