ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, ब्रेविस हुए शामिल
आगामी 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा की गई है। अनकैप्ड डेवाल्ड ब्रेविस को इन दोनों टीमों में चुना गया है। दूसरी तरफ डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएट्जी और मैथ्यू ब्रीजके टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ब्रेविस के लिस्ट-A और टी-20 करियर पर एक नजर
'बेबी एबी' के नाम से मशहूर ब्रेविस ने अब तक लिस्ट-A करियर में 8 मैचों में 35.28 की औसत और 95.00 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने आक्रामक शैली से प्रभाव छोड़ा है। वह अब तक 44 टी-20 मैचों में 27.05 की औसत और 141.80 की स्ट्राइक रेट से 1,055 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
टी-20 सीरीज से इन अनुभवी खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
अनुभवी क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया को टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। इन्हे इस सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि, ये सब खिलाड़ी वनडे सीरीज की टीम में चुने गए हैं। मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल होने वाले केशव महाराज दोनों टीमों में चुने गए हैं। वह चोट से वापसी कर रहे हैं और दूसरे टी-20 मैच से उपलब्ध रहेंगे।
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीमें
टी-20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), तेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीजके, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येनसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स और वैन डेर डुसेन। वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और वैन डेर डुसेन।
30 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शुरुआत 30 अगस्त को होने वाले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 1 और 3 सितंबर को खेले जाएंगे। पूरी टी-20 सीरीज डरबन में खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 7 सितंबर को हो जाएगी। इसके बाद सीरीज के बाकी बचे हुए वनडे मैच क्रमशः 9, 12, 15 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे।