दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स ने कमाल की शतकीय पारी खेली है। यह उनके वनडे और अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। उन्होंने 75 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। स्टब्स नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही स्टब्स की पारी और साझेदारी?
स्टब्स ने 81 गेंदों का सामना किया और 112* रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 138.27 की रही। इस खिलाड़ी ने पहले काइल वेर्रेने के साथ 87 गेंदों में 103 रन की साझेदारी निभाई। वेर्रेने 64 गेंदों का सामना किया और 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टब्स ने वियान मुल्डर के साथ सिर्फ 62 गेंदों में 92 रन जोड़ दिए। मुल्डर 34 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
स्टब्स के वनडे करियर पर एक नजर
स्टब्स ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 228 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112* रन रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 57 की औसत से बल्लेबाजी की है और उनकी स्ट्राइक रेट 99.13 का रहा है।
पहले वनडे में खेली थी शानदार अर्धशतकीय पारी
स्टब्स ने पहले वनडे में 86 गेंदों का सामना किया था और 79 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 91.86 की रही थी। आयरलैंड के खिलाप स्टब्स ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। इसकी 2 पारियों में 191 की उम्दा औसत के साथ 191 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 114.37 की रही है। पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 139 रन से जीत मिली थी।
दक्षिण अफ्रीका ने पहाड़ जैसा स्कोर
स्टब्स के शानदार शतक के दम पर दूसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 343 रन बनाए। आयरलैंड का कोई भी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने कमाल नहीं कर पाया। स्टब्स के अलावा सबसे बड़ी पारी वेर्रेने (67) ने खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। टीम के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 40 और कप्तान तेम्बा बावुमा ने 35 रन बनाए।