दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज के 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है।
भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे, जबकि एडेन मार्करम प्रोटियाज टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
सीरीज का पहला वनडे जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आइए पहले वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम
रिंकू सिंह कर सकते हैं अपना वनडे डेब्यू
तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह और आवेश खान मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावित करने वाले रिंकू सिंह को वनडे टीम में पहली बार मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीकी टीम से वनडे सीरीज के लिए कगिसो रबाडा उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर अपना डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।
मेजबान टीम रसी वैन डेर डुसेन और मार्करम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसेन, टोनी डी जॉर्जी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, लिजाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर, एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 91 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की और भारतीय टीम 38 मैच जीतने में ही सफल रही है।
इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं।
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 37 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 25 में मेजबान टीम जीती है और 10 मैच भारत ने अपने नाम (बेनतीजा-2) किए हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मार्करम ने इस साल वनडे में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 54.61 की औसत और 115.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 983 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
कप्तान राहुल ने 2023 में अब तक 24 मैचों में 70.21 की औसत के साथ 983 रन ही बनाए हैं।
कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक सिर्फ 6 वनडे खेले, जिसमें 13.88 की औसत से कुल 17 विकेट लिए।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान) और केएल राहुल।
बल्लेबाज: डेविड मिलर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ और रीजा हेंड्रिक्स।
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम और अक्षर पटेल।
गेंदबाज: केशव महाराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 17 दिसंबर (रविवार) को जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।