तीसरा टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में गुरुवार को आमने-सामने हो रही हैं। इसमें प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेकर आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ और दूसरा प्रोटियाज ने जीता था। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, नंद्रे बर्गर।
मैदान से जुड़े आंकड़े
इस स्टेडियम पर अब तक 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली ने 17 जीते हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर श्रीलंका (260/6 बनाम केन्या, 2007) के नाम और न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (83 बनाम श्रीलंका, 2007) के नाम है। सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर फाफ डु प्लेसिस (119 बनाम वेस्टइंडीज, 2015) के नाम है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भारत के भुवनेश्वर कुमार (5/24 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018) ने की है।
न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रनों से भरी रहती है। इस पिच में उछाल काफी अच्छा होता है, जिससे बॉल टप्पा खाने के बाद बैट पर अच्छी तरह से आती है। ऐसे में मैच में बड़ा स्कोर देखेने को मिल सकता है। हालांकि, शुरुआत में पिच में कुछ नमी रह सकती है, जो तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकती है। ऐसे में बल्लेबाजों को शुरू में संभलकर खेलने की जरूरत है। यह पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था और दूसरे का परिणाम भी डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया था। ऐसे में तीसरे मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 14 दिसंबर को जाेहानसबर्ग में बारिश के होने की 30-40 फीसदी संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके साथ-साथ दिन भर बादल भी छाए रह सकते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका और भारत के आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच कुल 26 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 13 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। इस दौरान 2 मैच बेनतीजा भी रहे। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम थोड़ी मजबूत नजर आ रही है। भारत ने यहां अब तक खेले 9 में से 5 मैच जीते हैं, 3 मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गए और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में मोहम्मद शहजाद (2,048) और एलेक्स हेल्स (2,074) को पीछे छोड़ सकते हैं। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। इसके लिए उन्हें 24 रन और चाहिए। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (58) टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों की संख्या के मामले में बेन पार्नेल, मोहम्मद आमिर और वसीम अब्बास (59-59) को पीछे छोड़ सकते हैं।