दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: बारिश के कारण रुका मुकाबला, मुश्किल में बावुमा की टीम
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से हो रहा है। कोलकाता में खेला जा रहा यह मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में 44/4 रन है। हेनरिक क्लासेन 8 गेंदों पर 10 रन और डेविड मिलर 7 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
अब तक के मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर मिचले स्टार्क ने कप्तान तेम्बा बावुमा (0) का विकेट चटकाया। 8 के स्कोर पर प्रोटियाज टीम का दूसरा विकेट गिरा। शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (3) बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद 22 के स्कोर पर एडेन मार्करम (10) और 24 के स्कोर पर रासी वैन डेर डुसेन (6) कैच आउट हुए।
टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन
लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा। दक्षिण अफ्रीका ने लीग स्टेज में 9 में से 7 मैच जीते। टीम 14 अंक और +1.261 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रही। दूसरी ओर 5 बार की विश्व कप विजेता कंगारू टीम ने लीग स्टेज में 9 में से 7 मैच जीते और टीम 14 अंक और +0.841 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर रही।