पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, इन्हें मिला मौका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में केशव महाराज को भी मौका मिला है, जो अभी चोटिल हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा। अनकैप्ड खिलाड़ी कोर्बिन बॉश को पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहाम, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और कैइल वेरेन्ने (विकेटकीपर)। पाकिस्तान की टीम ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), शौद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब और सलमान अली आगा। पाकिस्तान की टीम ने सबको चौंकाते हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफीरीदी को टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया है। हालांकि, वह वनडे और टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। मोहम्मद अब्बास की टीम में 2021 के बाद वापसी हुई है।
पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट साल 1995 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। पाकिस्तान ने सिर्फ 6 मैच जीते हैं। 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 12 मैच में उसे जीत मिली है। पाकिस्तान ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। 1 मैच ड्रॉ रहा है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कैसा रहा है बॉश का प्रदर्शन?
पहली बार टीम में शामिल हुए बॉश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 34 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 36.75 की औसत से 72 विकेट लिए हैं। उनके नाम 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/69 का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 40.46 की शानदार औसत के साथ 1,295 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 रन रहा है।