वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका का लक्ष्य इस बार विश्व कप जीतकर चोकर्स का टैग हटाना चाहेगा। ऐसे में आइए विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन कैसा रहा है एक नजर डाल लेते हैं।
4 बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारा है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का बड़ा इतिहास रहा है। वे 4 बार (1992, 1999, 2007 और 2015) विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने साल 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 1999 और 2007 के विश्व कप सेमीफाइनल में हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका 1992 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हार गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कुल 64 विश्व कप मैचों में भाग लिया है। उन्होंने 38 मैच जीते हैं और 23 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं और 1 मैच रद्द रहा है।
199 के विश्व कप में लगा था दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका
1999 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 214 रन का लक्ष्य दिया था। दक्षिण अफ्रीका 213 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में सुपर-6 चरण में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से आगे था और वह फाइनल में पहुंच गया। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे और 1 विकेट हाथ में था। लांस क्लूजनर ने 2 चौके लगाए और इसके बाद 1 रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए।
टीम के बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर एक नजर
एबी डिविलियर्स विश्व कप में 1,200 से अधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनका औसत 63.52 का है। किसी भी मौजूदा दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज के नाम विश्व कप में 500 से अधिक रन भी नहीं हैं। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर 2015 में आया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 411 रन बनाए थे।टूर्नामेंट में टीम का सबसे छोटा स्कोर 149 रन है। ये 2007 विश्व कप के सेमीफाइनल में आया था।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी रिकॉर्ड पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर इमरान ताहिर के नाम है। उन्होंने टूर्नामेंट में 22 मैचों में 21.17 की अविश्वसनीय औसत से 40 विकेट लिए हैं। एलन डोनाल्ड और शॉन पोलक इस संबंध में 30 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं। मौजूदा दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज के पास विश्व कप में 11 से अधिक विकेट नहीं हैं।