एडन मार्करम बने दक्षिण अफ्रीका के नए टी-20 कप्तान, जेपी डुमिनी बने बल्लेबाजी कोच
क्या है खबर?
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
विस्फोटक बल्लेबाज एडन मार्करम को दक्षिण अफ्रीका का नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया गया है।
मार्करम के पास अपने करियर में अंडर-19 स्तर पर दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करने के साथ-साथ प्रांतीय और फ्रेंचाइजी स्तर पर भी कप्तानी करने का अनुभव है।
आइए दक्षिण अफ्रीका की टीम के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
जेपी डुमिनी को बनाया बल्लेबाजी कोच
मार्करम ने हाल ही में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अपनी कप्तानी में विजेता बनाया था।
CSA ने जेपी डुमिनी को बल्लेबाजी कोच और रोरी क्लेनवेल्ट को व्हाइट-बॉल सेट-अप में गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है।
मार्करम ने तेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी संभाली है, जिन्हें इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है।
बयान
मार्करम टीम को अगले स्तर पर ले जाएंगे- CSA
CSA के निदेशक इनोच एनक्वे ने कहा, "मैं मार्करम को दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कई स्तरों पर सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो खिलाड़ियों में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें प्रेरित करते हैं। नई भूमिका में सफल होने के लिए उनके पास सभी गुण हैं। हमें उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका को अगले स्तर पर ले जाएंगे।"
आंकड़े
मार्करम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 27 पारियों में उन्होंने 38.21 की औसत और 147.73 की स्ट्राइक रेट से 879 रन बनाए हैं।
क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में उनके नाम 70 के उच्चतम स्कोर के साथ 9 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 24.14 की औसत और 7.34 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट भी लिए हैं।
टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला और दूसरा मैच क्रमशः 25 मार्च और 26 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा, तीसरा मैच 28 मार्च को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येन्सन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम (पहले दो वनडे)
3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला ईस्ट लंदन में 16 और 18 मार्च को खेला जाएगा, वहीं तीसरा वनडे 21 मार्च को सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, वियान मूल्डर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, एंडिले फेहलुकवायो, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, रासी वैन डेर डूसन।