दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, विश्व कप में क्वालीफाई करना हुआ मुश्किल
इस साल के अंत में वनडे विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली हार के बाद धीमी ओवर गति के कारण उनका एक अंक काट लिया गया है। मैच रैफरी जेफ क्रो ने टेंबा बावुमा की टीम को एक ओवर देर से करने के कारण ये जुर्माना लगाया। दक्षिण अफ्रीका पर उनकी मैच फीस का 20% भी काटा गया।
दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान में हैं 78 अंक
दक्षिण अफ्रीका के अभी 78 अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है। जुर्माना लगने से पहले वनडे सुपर लीग में उनके 79 अंक थे। शीर्ष आठ टीमें 2023 विश्व कप में सीधे पहुंच जाएगी। वहीं सुपर लीग में नीचे की पांच टीमों को एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफायर खेलना होगा। उसमे से दो टीमें विश्व कप में आगे बढ़ेंगी। शीर्ष आठ स्थानों में से सात स्थान पर न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।
दक्षिण अफ्रीका को मिल रही जोरदार टक्कर
दक्षिण अफ्रीका के (78), श्रीलंका क्रिकेट टीम के (77) और आयरलैंड के (68) अंक हैं। इनमे से कोई एक ही सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा। दक्षिण अफ्रीका दो मैच जीत लेता है तो उसके 98 अंक हो जाएंगे। अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड से तीन वनडे मुकाबला जीतता है तो श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका से आगे निकल जाएगा। आयरलैंड भी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच जीतता है तो उनके भी 98 अंक हो जाएंगे।
श्रीलंका और आयरलैंड ऐसे कर सकते हैं विश्व कप के लिए क्वालीफाई
यदि श्रीलंका टीम न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा देता है तो वह आसानी से विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगी। आयरलैंड को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। एक मैच सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगा। वहीं दोनों मैच आयरलैंड जीत जाता है तो उनके 98 अंक हो जाएंगे। यदि श्रीलंका तीनों मैच नहीं जीतता है तो आयरलैंड दो मैच जीतकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा।
वेस्टइंडीज के विश्व कप में पहुंचने की उम्मीद कम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सुपर लीग में अपनी आठ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल ली है। वह विश्व कप के लिए तभी सीधे क्वालीफाई करेंगे जब कोई और टीम 88 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। उन्होंने 24 मैच खेले हैं और उनके 88 अंक है। इस अंक तालिका में नंबर वन पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम है। उन्होंने 21 मैच खेले हैं और उन्हें 14 में जीत मिली है। पांच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनके 150 अंक हैं।